आपातकाल के पचास वर्ष और लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर प्रांतीय सम्मेलन में शामिल हुईं महापौर सुषमा खर्कवाल

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ विश्वेश्वरैया सभागार में शनिवार को लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोकतंत्र की रक्षा में योगदान देने वाले आपातकाल बंदियों को सम्मानित किया गया।

इस गरिमामय अवसर पर माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी सम्मिलित रहीं। उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका संघर्ष भारतीय लोकतंत्र की नींव को सशक्त करने वाला था। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी के आदर्श आज भी जनप्रतिनिधियों और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

कार्यक्रम में माननीय उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी, पूर्व सांसद आदरणीय श्री अशोक वाजपेयी जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नीरज सिंह जी, पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी जी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री भारत दीक्षित जी तथा महानगर महामंत्री श्री पुष्कर शुक्ला जी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लोकतंत्र सेनानी संघ की पूरी टीम को बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *