यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
कोंचआज शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर सफाई और राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार की देखरेख में नगर में बढ़ रहे मच्छरों की रोक थाम हेतु फागिंग मशीन चलवाई गई आज यह फागिंग मशीन नगर के मोहल्ला प्रताप नगर तिलक नगर जवाहर नगर जय प्रकाश नगर सुभाष नगर सहित कई जगहों पर चलाई गई नगर में बदलते मौसम के कारण इस समय नगर के इलाको में मच्छरों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है और हालत यह है कि मच्छर जनित रोग फैलने लगे थे इसी मच्छर जनित रोगों की रोकथाम हेतु पालिका की मशीन चली जिस कारण अब निश्चित ही मच्छरों की संख्या कम हो जावेगी और मच्छर जनित रोग भी लोगों में कम फैलने पायेंगे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया है कि नगर को सुंदर स्वच्छ बनाने के लिये उनका प्रयास रहता है और नगर के चौमुखी विकास के लिये वह बिना भेदभाव के कार्य कर रहे है