खतौली थानाप्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द के नेतृत्व में जानकी बाजी लगाने वाले तेजतर्रार उपनिरीक्षक धर्मेंद्र श्योराण,उपनिरीक्षक आरिफ अली,उपनिरीक्षक खुशबू कुमारी वे उनकी टीम ने मुठभेड़ में एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

सह संपादक कपिल गुप्ता

मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन में खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद बघेल अपनी बेहतरीन कार्य कुशलता का नमूना पेश कर रहे हैं साथ ही बेहतरीन पुलिसिंग का जलवा भी बिखेर रहे हैं खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द वे उनकी टीम समय-समय पर घटनाओं का खुलासा कर के गुडवर्क को अंजाम दे चुके हैं उन्होंने मुठभेडो में अपराधियों को लंगड़ा लुला कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंच रहे हैं।खतौली थानाप्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद तेजतर्रार अनुभवी कार्यकुशल थाना प्रभारी के रूप में जाने जाते हैं ओर आज भी कप्तान संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में खतौली थानाप्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र श्योराण,उपनिरीक्षक आरिफ अली,उपनिरीक्षक खुशबू कुमारी वे उनकी टीम ने दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 वाहन चोर अभियुक्त को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया हैं तथा गिरफ्तार अभियुक्त से ईको गाड़ी चोरी की घटना का भी किया गया सफल अनावरण वे अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 ईको गाड़ी तथा अवैध शस्त्र भी किए गए बरामद।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली दिनेश चंद बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।विदित हो कि दिनांक 09.10.2025 को वादी जुबैर पुत्र वाकत निवासी कस्बा व थाना चरथावल मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि वह अपनी ईको गाड़ी को बुकिंग में चलाने का काम करता है।दिनांक 09.10.2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की गाड़ी मंसूरपुर व खतौली जाने के लिए बुक की थी। खतौली में बुढाना मोड़ पर खाना खाते समय उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाड़ी से केले निकालने के लिए वादी से गाड़ी की चाबी मांगी तथा वादी की गाड़ी लेकर भाग गया। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 389/25 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना खतौली पुलिस एवं सर्विलांस की टीम गठित की गयी थी।आज थाना खतौली पुलिस द्वारा गंगनहर पटरी पर चेकिंग की जा रही थी,तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त चोरी की घटना कारित करने वाला अभियुक्त चोरी की गाड़ी से पुनः कोई घटना कारित करने की फिराक में आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर और अधिक सघनतापूर्वक चेकिंग शुरु कर दी गयी। कुछ समय पश्चात एक ईको गाड़ी तेज गति से आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुका। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी की घेराबंदी करने का प्रयास किया गया तो चालक गाड़ी को मुख्य मार्ग से उतार कर कच्चे रास्ते पर जंगल की तरफ भागने लगा।पुलिस टीम द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया। कुछ दूरी पर जाकर कच्चा रास्ता होने के कारण बदमाश की गाड़ी गड्ढे में पहिया गिर जाने के कारण फंस कर रुक गयी। जिस पर 01 व्यक्ति गाड़ी से उतर कर पुलिस टीम पर फायर करता हुआ जंगल की तरफ भागने लगा बदमाश द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी।परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनःपुलिस टीम पर फायर किया गया।पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश अरशद पुत्र बसारत अली घायल हो गया।अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 ईको गाड़ी तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।घायल गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अरशद पुत्र बसारत अली निवासी पीरजादगान कस्बा व थाना सरधना मेरठ है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से खतौली पुलिस ने 01 ईको गाड़ी नं0 UP 14FE 5408 (थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 389/25 धारा 309(4) बीएनएस से सम्बन्धित)
01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर भी बरामद की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *