ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
नई दिल्ली/लखनऊ। लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली में पार्टी के माननीय राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) आदरणीय श्री बी. एल. संतोष जी से शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान संगठनात्मक कार्यों, जनसेवा के विभिन्न पहलुओं एवं नगर विकास से संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। श्री संतोष जी ने जनहित में निरंतर सक्रिय रहने और संगठनात्मक मूल्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
महापौर श्रीमती खर्कवाल ने इस अवसर पर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व समाज में नई ऊर्जा, समृद्धि और उजाला लेकर आए।