लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव जल्द, व्यापक गतिशीलता योजना की हो रही प्लानिंग

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

– स्मार्ट सिटी सभागार में हुई बैठक में विभिन्न संगठनों और विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु और आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए नगर निगम द्वारा तैयार लखनऊ व्यापक गतिशीलता योजना की अंतिम कार्ययोजना सोमवार को पेश की गई। यह प्रस्तुतीकरण अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान किया गया। बैठक में मेसर्स यूएमटीसी संस्था द्वारा पुनरीक्षित सी एम पी का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस योजना का उद्देश्य लखनऊ को ट्रैफिक जाम, प्रदूषण और असंगठित परिवहन से मुक्त कर एक बेहतर, पर्यावरण-संवेदनशील और सुचारु यातायात प्रणाली प्रदान करना है।

*सुधार के सुझाव और समन्वय पर जोर*

बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री दिवाकर त्रिपाठी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, उद्योग संघों और यातायात से जुड़े प्रतिनिधियों ने योजना पर अपने विचार रखे। प्रतिभागियों ने इस बात पर बल दिया कि लखनऊ की बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की संख्या को देखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन चरणबद्ध और स्थायी समाधान आधारित होना चाहिए।

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष टैम्पो-टैक्सी/ऑटो संयुक्त मोर्चा, अध्यक्ष ई-रिक्शा एंड ई-ऑटो चालक संयुक्त मोर्चा, अध्यक्ष सिटी बस लखनऊ ओनर्स एसोसिएशन, श्री आशुतोष सोठी (शुभम साथी फाउंडेशन), राहुल दूबे (इंदु प्रकाश फाउंडेशन), अमित सक्सेना (सूजन फाउंडेशन), अजित (हमराह फाउंडेशन), अभिषेक श्रीवास्तव (कंज्यूमर गिल्ड), तथा टीवीसी सदस्य श्री अशोक कुमार गुप्ता, शिव कुमार रावत, कैलाश नाथ श्रीवास्तव, अख्तर हुसैन, गोकुल प्रसाद, साथ ही व्यापार जगत से सुरेश छाबली (अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल), अशोक गौतम (युवा उद्योग व्यापार मंडल), अनुज पंडित (अमीनाबाद व्यापार मंडल), विकास सक्सेना (बाजारखाला व्यापार मंडल), राजीव कक्कड़ (निशातगंज व्यापार मंडल), मनीष अग्रवालअरुण भाटिया लघु उद्योग भारती मोहित सुरी इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और विनय अग्रवाल शामिल रहे। बैठक में उन सभी संगठनों से भी सुझाव मांगे गए हैं।

*सार्वजनिक परिवहन को सशक्त बनाने की दिशा में कदम*

बैठक के दौरान योजना प्रस्तुत करने वाली संस्था ने बताया कि लखनऊ में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने, सड़क ढांचे को सुधारने और वैकल्पिक परिवहन साधनों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया है। मेट्रो, बस, ई-रिक्शा और साइकिल जैसे साधनों के समन्वित उपयोग से शहर में निजी वाहनों पर निर्भरता घटाने की दिशा में कार्य होगा। इसके साथ ही सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने, प्रमुख चौराहों का पुनर्विकास करने और यातायात संकेतों के आधुनिकीकरण पर भी बल दिया गया है।

*शहर को स्वच्छ और सतत गतिशीलता वाला मॉडल सिटी बनाने का लक्ष्य*

अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि यह योजना लखनऊ को “सस्टेनेबल अर्बन मोबिलिटी मॉडल सिटी” के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि नागरिकों की भागीदारी से ही यह परियोजना सफल होगी। बैठक में तय किया गया कि नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, स्मार्ट सिटी मिशन और लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन मिलकर इस योजना के क्रियान्वयन में समन्वय करेंगे। उन्होंने ने कहा कि CMP के लागू होने से लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था, पर्यावरण गुणवत्ता और नागरिक जीवन स्तर में बड़ा सुधार आएगा। इसके साथ ही सभी संगठनों से उनके सुझाव भी मांगे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *