ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की शाखा रामलीला समिति गोमती नगर द्वारा तीन दिवसीय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी की लीलाओं का मंचन पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर विस्तार में भव्य रूप से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन मेघनाथ यज्ञ, रावण वध एवं श्रीराम के राज्याभिषेक का भव्य मंचन किया गया। मंचन के दौरान कलाकारों ने भगवान श्रीराम के आदर्शों, मर्यादा और धर्म की शिक्षा को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “रामलीला भारतीय संस्कृति, आस्था और आदर्श जीवन मूल्यों का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में सद्भाव और प्रेरणा का संचार करते हैं।”
कार्यक्रम में पार्वती महापरिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री गणेश चंद्र जोशी जी, महासचिव श्री महेंद्र सिंह रावत जी, संयोजक श्री के. एन. चंदोला जी, संरक्षक प्रो. आर.सी. पंत जी, श्री गिरीश चंद्र कोठारी जी, श्री जी.डी. गर्वाल जी, श्री प्रेम सिंह फर्स्वाण जी, श्री बी.सी. खर्कवाल जी, अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह बोरा जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ख्याली सिंह कड़ाकोटी जी, महासचिव श्री रमेश चंद्र उपाध्याय जी सहित समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य और विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन भारतीय परंपरा और रामायण की शिक्षाओं को समाज में जीवंत बनाए रखते हैं।