नगर आयुक्त ने चौक काली जी वार्ड का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर कार्रवाई

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार द्वारा लगातार किए जा रहे निरीक्षणों के क्रम में आज सुबह जोन-6 स्थित चौक काली जी वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान, सी एंड डी वेस्ट निस्तारण तथा डी2डी कलेक्शन की स्थिति का स्थलीय परीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सराय माली खान रोड, अब्दुल अजीज रोड, टंडन जी फव्वारा और अखबारी गेट ढाल पर झाड़ू समय से न लगने के कारण कई स्थानों पर कूड़े के ढेर पाए गए। साथ ही कुछ स्थानों पर वेस्ट (निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट) भी पाया गया। इस लापरवाही पर नगर आयुक्त महोदय ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित एसएफआई का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया तथा कार्यदाई संस्था बालाजी ट्रेडर्स पर ₹5000 का अर्थदंड लगाया। वहीं C&D वेस्ट पाए जाने पर नगर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

वार्ड की विक्टोरिया स्ट्रीट पर भी सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। यहां झाड़ू न लगने पर एलएसए संस्था पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण (D2D कलेक्शन) समय से सुनिश्चित हो तथा सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि नियमित रूप से फीडबैक लेकर क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति में सुधार किया जाए और सभी संविदा संस्थाओं का कार्य प्रदर्शन निर्धारित मानकों के अनुरूप हो।

इस निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री अनुराग मिश्रा ‘अन्नू’ जी, जोनल अधिकारी जोन 6 श्री मनोज यादव जी सहित नगर निगम के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि स्वच्छ लखनऊ अभियान को गति देने के लिए प्रत्येक वार्ड की दैनिक समीक्षा की जा रही है और जहाँ भी लापरवाही पाई जाएगी, वहाँ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *