ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
– 12.76 करोड़ रुपये कि लागत से कराया जा रहा है विकास कार्य
लखनऊ: महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने बुधवार को खरगापुर सरसंवा और भरवारा मल्हौर वार्ड में 17 स्थानों पर सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 12.76 करोड़ रुपये है और यह कार्य अवस्थापना निधि तथा 15वें वित्त आयोग की राशि से किया जा रहा है। वहीं एक स्थान पर सड़क कि स्थिति चलने योग्य पायी जाने पर वहां पर शिलान्यास नहीं किया गया है।
*नारायण विहार में 50.52 लाख रुपये की परियोजना*
महापौर ने सबसे पहले नारायण विहार में सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह परियोजना क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता को पूरा करेगी और आवागमन को सुगम बनाएगी।
*गोल्डन एनक्लेव और अर्जुनगंज में 15 लाख रुपये की परियोजना*
इसके बाद महापौर ने गोल्डन एनक्लेव, नियर ओमेक्स R-2 बिल्डिंग और अर्जुनगंज सरस्वती पुरम में सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना से क्षेत्रवासियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएँ मिलेंगी और आवागमन और सुगम होगा।
*सरस्वती पुरम और अरुनेश पाण्डेय से संतोष सिंह तक 94 लाख रुपये की परियोजनाएँ*
सरस्वती पुरम में 43 लाख रुपये और अरुनेश पाण्डेय से संतोष सिंह तक 51 लाख रुपये की लागत से सड़क और नाली निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया गया। महापौर ने कहा कि ये कार्य स्थानीय नागरिकों की सुविधा, स्वच्छता और जलनिकासी को बेहतर बनाएंगे।
*अवधपुरी खंड-2 में 29.61 लाख से 96 लाख रुपये तक की परियोजनाएँ*
साईं लेन, संस्कार वाटिका, अवधपुरी खंड-2 और गीतापुरी कॉलोनी में 29.61 लाख रुपये, वहीं कैलाशपुरी कॉलोनी में 96 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। पवनेश पाण्डेय से आकाश सिंह तक 49.74 लाख रुपये, सरस्वती पुरम और गोमती नगर क्षेत्र में 75 लाख रुपये, तथा सबरानी निकेतन से उमाशंकर तक 35 लाख रुपये की परियोजनाएँ भी शुरू की गईं।
*मौके पर ठीक मिली सड़क तो नहीं किया शिलान्यास*
खरगापुर अवधपुरी खंड-2 में अपर्णा नर्सरी से अंबिका प्रसाद जी के मकान होते हुए संजय सिंह जी के मकान तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाना प्रस्तावित था। मौके पर निरीक्षण के दौरान माननीय महापौर जी ने पाया कि सड़क वर्तमान में चलने योग्य स्थिति में है, इसलिए इस कार्य का शिलान्यास नहीं किया गया। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके।
*आरसीसी नाले का निर्माण: 220 लाख रुपये*
संकट मोचन मुख्य द्वार से शहीद पथ सर्विस रोड नाले तक आरसीसी नाले का निर्माण कार्य 220 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि यह जलनिकासी की समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण कदम है।
*भरवारा मल्हौर में 48 लाख से 88.12 लाख रुपये तक की परियोजनाएँ*
भैंसौरा में एफसीटीएस मार्ग पर 48 लाख रुपये की सीसी रोड, छोटा भरवारा विज्ञान खंड से वामन होम्स सोसायटी तक 19.53 लाख रुपये, पूरबिया रसोई से अंगद विश्वकर्मा के घर तक 40.25 लाख रुपये, काली माता मंदिर से जगपाल खेड़ा तक 41 लाख रुपये, मेन रोड हासेमऊ से प्रतिभा सिंह तक 46 लाख रुपये, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास 20.85 लाख रुपये तथा प्रेम नगर कॉलोनी, लौलाई में 88.12 लाख रुपये की लागत से सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
*शिलान्यास के दौरान कचरा प्रबंधन पर कड़ी नाराजगी*
शिलान्यास के दौरान माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कई स्थानों पर कूड़ा फैला होने पर कड़ी नाराजगी जताई। जब स्थानीय लोगों से पूछा गया कि कूड़ा उठाने के लिए उनके क्षेत्र में कोई गाड़ी आती है और झाड़ू कब लगती है, तो स्थानीय लोगों ने बताया कि झाड़ू कभी-कभी ही लगती है और अधिकांश कूड़ा निजी ठेले वालों को दिया जाता है। इस पर महापौर ने जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री पंकज शुक्ला को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और मामले की विस्तृत जांच के आदेश अधिकारियों को दिए।
*महापौर का संदेश: जनसेवा और पारदर्शी विकास*
महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि ये सभी विकास कार्य क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन, स्वच्छता, जलनिकासी और मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना हमारी प्राथमिकता है। जनसेवा, पारदर्शिता और सतत विकास ही हमारी प्राथमिकता है। यह शिलान्यास कार्यक्रम स्थानीय जनता की सुविधा और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
*उपस्थित अधिकारी और नागरिकों की भागीदारी*
इन सभी शिलान्यास कार्यक्रमों में पार्षद श्री राजेश कुमार जी, पार्षद श्रीमती ममता रावत जी, पार्षद श्री अरुण कुमार राय जी, भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्री अशोक कुमार जी, पार्षद प्रतिनिधि श्री रामकुमार वर्मा जी, मंडल अध्यक्ष श्री कमल पांडे जी, पूर्व प्रधान श्री किरण विश्वकर्मा जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शैलेंद्र राय जी, भाजपा नेता श्री प्रवीण श्रीवास्तव जी, श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव जी, श्रीमती नीलम मिश्रा जी, तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री गौरव राय जी सहित नगर निगम के अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया और महापौर को धन्यवाद दिया।