ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के तरौजा मजरे कुम्भी में ग्रामीणों ने संदिग्ध युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बीती बुधवार की रात्रि लगभग 12 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति गांव में घूमते दिखाई दिया जिसके कपड़ों में मिट्टी लगी थी, आरोप है कि ग्रामीणों ने जब उसे रोका तो उसने भागने की कोशिश की। जिसके बाद ग्रामीणों ने उस 32 वर्षीय युवक को संदिग्ध चोर समझ कर बिठा लिया और पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो युवक के पास से प्लास्टिक की बोरी में कल्लू पुत्र रामकिशोर, निवासी नाउपुर रेसी, जनपद अमेठी के नाम, पते से आधार कार्ड तथा एक देशी शराब का पव्वा, 2 कीपैड मोबाइल फोन ,एक पानी की बोतल बरामद हुई। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें आशंका है कि यह गांव में चोरी की नियति आया है।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे गहनता से पूंछताछ की साथ ही सम्बन्धित तथा आस-पास के थानों से सम्पर्क किया जहाँ उसका कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला। शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय ने बताया कि युवक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। युवक मंदबुद्धि है जिसके परिजजों ने बताया है कि युवक लखनऊ में एक घर में रहकर मजदूरी करता था, जहाँ से चला आया है। गुरुवार को युवक के परिजनों को बुलाकर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।