ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ छठ पर्व के अवसर पर नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने गुरुवार को शहर के प्रमुख घाटों — लक्ष्मण मेला घाट, झूलेलाल वाटिका घाट, संझिया घाट और कुड़िया घाट — का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम के चीफ इंजीनियर (आरआर), संबंधित जोनल अधिकारी, अभियंत्रण विभाग के अभियंता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने घाटों की साफ-सफाई, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, वेस्ट मैनेजमेंट, और घाटों के सौंदर्यीकरण की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों पर समुचित बैरिकेडिंग, पेड़ों की कटाई-छंटाई और घास की कटिंग का कार्य समय से पूर्ण कराया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नगर आयुक्त ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि गोमती नदी में गिरने वाले नालों पर जाल लगाकर कूड़े को रोका जाए और फ्लोटिंग पदार्थों को लगातार हटाने का कार्य नाव पर श्रमिक लगाकर किया जाए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान घाटों की स्वच्छता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी मुस्तैदी से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
इसके साथ ही नगर आयुक्त ने घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, साफ-सुथरे डस्टबिन लगाने, और पेयजल व शौचालय की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने नागरिकों से भी अपील की कि वे गोमती नदी में मूर्तियां या अन्य पूजन सामग्री प्रवाहित न करें। उन्होंने कहा, “नदी को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मूर्तियों और कचरे को नदी में प्रवाहित करने से जल प्रदूषण बढ़ता है, जिससे पर्यावरण और जनस्वास्थ्य दोनों प्रभावित होते हैं।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस संबंध में जनजागरूकता अभियान चलाया जाए, सूचनात्मक बोर्ड लगाए जाएं, और लोगों को गोमती को प्रदूषित न करने के लिए प्रेरित किया जाए।
नगर निगम द्वारा घाटों पर अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती, कचरा उठाने के लिए विशेष वाहन, तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया दल की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके साथ ही सीएनडी वेस्ट के निस्तारण और पुनर्चक्रण की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
अंत में नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि नगर निगम लखनऊ का लक्ष्य है कि छठ पर्व स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल तरीके से सम्पन्न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को सतर्कता और समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।