महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने छठ महापर्व की तैयारियों का लिया व्यापक जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ। माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने रविवार को छठ महापर्व के अवसर पर नगर के विभिन्न घाटों का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। महापौर ने ओम गंगे घाट (चतुरिया घाट), कुड़िया घाट, देवरहा बाबा घाट (पंचमुखी हनुमान मंदिर) तथा दुर्गा मंदिर, ईश्वरी खेड़ा (वृंदावन) स्थित छठ घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन एवं जल निकासी की समग्र स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं संतोषजनक रूप से पूरी की जाएं।

महापौर ने सबसे पहले जोन-6 के ओम गंगे घाट (चतुरिया घाट) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट परिसर में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और जलस्तर की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाए। साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग, प्राथमिक चिकित्सा एवं नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान महामंत्री महानगर लखनऊ श्री राम अवतार कनौजिया जी, सदस्य माननीय कार्यकारिणी एवं पार्षद श्री अनुराग मिश्रा ‘अन्नू’ जी, मंडल अध्यक्ष श्री दया पाण्डेय जी सहित अनेक गणमान्य लोग एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसके पश्चात महापौर ने कुड़िया घाट (जोन-6) का दौरा किया। यहां उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि छठ पर्व पर हजारों श्रद्धालु जुटते हैं, इसलिए सभी व्यवस्थाएं सुचारु एवं सुरक्षित रहें। उन्होंने यातायात पुलिस एवं नगर निगम के बीच समन्वय बनाए रखने पर बल दिया ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस अवसर पर महामंत्री श्री राम अवतार कनौजिया, पार्षद श्री अनुराग मिश्रा ‘अन्नू’, मंडल अध्यक्ष श्री दया पाण्डेय, अन्य गणमान्य लोग तथा नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

महापौर ने इसके बाद देवरहा बाबा घाट (पंचमुखी हनुमान मंदिर, जोन-4) का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने घाट पर की गई सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध एवं आवश्यक सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जाए। इस अवसर पर माननीय पार्षद श्री प्रमोद राजन जी, जोनल अधिकारी जोन 4 श्री संजय यादव जी सहित अन्य गणमान्य लोग एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

अंत में महापौर ने दुर्गा मंदिर, ईश्वरी खेड़ा (वृंदावन, जोन-8) स्थित छठ घाट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट पर सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन एवं जल निकासी की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध एवं संतोषजनक रूप से पूर्ण किए जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था का महापर्व है और नगर निगम का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सौंदर्यपूर्ण वातावरण मिले।

इस अवसर पर माननीय पार्षद श्री सौरभ सिंह मोनू जी, पार्षद प्रतिनिधि श्री सुनील शंखधर जी, जोनल अधिकारी श्री अजीत राय जी, अधिशासी अभियंता श्री शील श्रीवास्तव जी सहित अन्य गणमान्य लोग एवं नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ महापर्व के अवसर पर सभी घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के कार्य पूर्णतया दुरुस्त रहें। उन्होंने कहा कि लखनऊ नगर निगम की प्राथमिकता है कि सभी श्रद्धालु श्रद्धा, भक्ति और सहजता के साथ पर्व का आनंद उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *