स्वास्थ्य, शिक्षा और सम्मान – विधायक राजेश्वर सिंह के एक ही शिविर में जनकल्याण की त्रिवेणी

Spread the love

प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ सरोजनीनगर की मिट्टी में सेवा की जो गंध बसी है, वही हर रविवार को एक नई कहानी लिखती है – संवाद की, समाधान की और सम्मान की। इसी सतत परंपरा के अंतर्गत रविवार को ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ अभियान का 141वां शिविर ग्रामसभा जहानाबाद में आयोजित हुआ।ग्राम के खुले आकाश तले जब विधायक कार्यालय, जनता और सेवा एक साथ जुड़े, तो वह दृश्य केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र के जीवंत स्वरूप का प्रतीक बन गया।

*जहानाबाद में आज जनभावनाओं का मेला लगा -*
लोग अपनी समस्याएँ लेकर आए, और समाधान लेकर लौटे। प्रधानमंत्री आवास योजना, हैंडपंप, सड़क, नाली और सोलर लाइट जैसी स्थानीय समस्याओं से जुड़ी 30 शिकायतें और सुझाव प्राप्त हुए, जिनका तत्काल संज्ञान लिया गया। अभियान की यही पहचान है – सुनवाई का नहीं, समाधान का भरोसा।

*सन आई हॉस्पिटल के सहयोग से हेल्थ कैंप -*
जनकल्याण के इस प्रयास में स्वास्थ्य भी एक अहम आधार रहा। सन आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 35 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण, 60 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण, तथा 50 ज़रूरतमंदों को चश्मे प्रदान किए गए। इसके साथ ही 2 ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनवाकर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ा गया – यह सुनिश्चित करते हुए कि सरोजनीनगर का हर नागरिक सुरक्षित, स्वस्थ और समर्थ बने।

*ग्राम की शान : मेधावियों के चेहरे पर गर्व की मुस्कान -*
‘गाँव की शान’ पहल के तहत चार बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राएँ -रोली (74%), निधि गौतम (73%), मोहित (72%), और अंजलि (71%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान केवल अंकपत्रों का नहीं, बल्कि उस उजले भविष्य का अभिनंदन था जो गाँवों से निकलकर भारत को नया आकार दे रहा है।

*3 यूथ क्लबों का गठन: युवा सशक्तिकरण की दिशा में शिविर बना नई पहल का गवाह -*
शिविर के दौरान जहानाबाद में 90वां गर्ल्स यूथ क्लब तथा 153वां और 154वां बॉयज़ यूथ क्लब गठित किए गए। इन क्लबों को कैरम, वॉलीबॉल, फुटबॉल और क्रिकेट किटें प्रदान की गईं ताकि गाँव का हर युवक न केवल खेल में आगे बढ़े, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व में भी निखरे।

*प्रबुद्ध जनों का सम्मान -*
ग्राम समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रबुद्ध नागरिकों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, सभासद बृजेश कुमार, सेक्टर संयोजक शिव सागर सिंह, बूथ अध्यक्ष शिव प्यारी रावत, मंडल मंत्री बीना श्रीवास्तव, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, विकास सिंह, आकाश सिंह, अंकित सिंह, मोनू, अमरजीत, विक्रम सिंह, राजरानी, राजकुमारी, मंजू, किरन, नीतू, सुशीला, कृष्णावती, गिरधारी, गंगा प्रसाद सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे। यह सम्मान उनके उस सतत योगदान का प्रतीक है जो गाँव की प्रगति को जनांदोलन में बदल देता है।

शिविर का एक अन्य मानवीय पहलू रहा ताराशक्ति निःशुल्क रसोई, जिसके माध्यम से उपस्थित सभी ग्रामीणों को ताज़ा और पौष्टिक भोजन परोसा गया। यह भोजन केवल अन्न नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना का प्रसाद था जो हर शिविर में डॉ. राजेश्वर सिंह के जनसेवा दृष्टिकोण को जीवंत करता है। ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ शिविर यह संदेश दोहराता है कि विकास केवल योजनाओं से नहीं, बल्कि संवाद और संवेदना से संभव होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *