उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया पवित्र जोड़ा साहिब गुरु चरन यात्रा का स्वागत

Spread the love

ब्रह्मा अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

दिल्ली के गुरुद्वारा मोतीबाग से शुरू हुई ऐतिहासिक गुरु चरन यात्रा सोमवार को लखनऊ आगमन हुआ चरण सुहावे नामक इस यात्रा में गुरु गोविंद सिंह महाराज और खालसा की माता साहिब कौर पवित्र जोड़ा साहिब शामिल हैं। इन्हें बिहार के पटना स्थित गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब में स्थापित किया जाएगा। यह यात्रा 27 अक्तूबर को राजधानी लखनऊ पहुंची तो उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, संगठन प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी एवं उत्तर विधायक डॉ नीरज बोरा ने सरस्वती शिशु मंदिर 8 नंबर चौराहा डालीगंज आगमन पर जोरदार स्वागत किया। स्वागत में यात्रा संयोजक अशोक तिवारी, धनश्याम दास अग्रवाल, मनजीत सिंह तलवार, जगतार सिंह, पार्षद अभिलाषा सुदर्शन कटियार एवं बड़ी संख्या सिख समुदाय के लोग उपस्थित रहे। फिर वहां से यात्रा आईटी चौराहा, हनुमान सेतु, परिवर्तन चौक, मेडिकल कॉलेज, नक्खास होते हुए अहियागंज गुरुद्वारा पर पहुंचने पर उपविजेता रजनीश कुमार गुप्ता, पार्षद नरेंद्र कुमार शर्मा, गिरीश गुप्ता, डॉ गुरमीत सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण एवं सिख समुदाय के लोगों ने स्वागत में भाग लिया। पवित्र जोड़ा साहिब गुरु चरण यात्रा का रात्रि विश्राम अहियागंज गुरुद्वारे में हुआ।

28 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे अभी तो जोड़ा सब गुरु चरण यात्रा रकाबगंज पंदेगंज होते हुए नाका गुरुद्वारा पहुंचेगी फिर दोपहर 12:00 बजे वहां से नाका, बांसमंडी, ऐ पी रोड, बर्लिंगटन चौराहा होते हुए सदर फ्लाईओवर से सदर गुरु द्वारा पहुंचेगी। फिर दोपहर 1:00 बजे कमांड अस्पताल होते हुए आलमबाग खालसा चौराहा पहुंचेगी फिर वहां से 1:30 पर आलमबाग चंदरनगर गेट के सामने होते हुए मेट्रो स्टेशन आलमबाग चौराहा, संत कंवर राम मूर्ति के सामने से कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, पॉलिटेक्निक के सामने मानसरोवर गुरुद्वारा आशियाना पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *