यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश लखनऊ
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
भारतीय परंपराओं का प्रमुख त्योहार छठ पूजा का आयोजन छठ घाट उत्तराखंड महोत्सव के बगल में आयोजित किया गया 27-10-2025 में छठ पूजा का प्रथम अर्ग देकर शाम को डूबते हुए अर्ग को देखकर मनाया गया!! कार्यक्रम आयोजक पंडित मनीष महाजन ने बताया कि इस घाट पर 32 वर्षों के बाद लगातार प्रयास करने के बाद घाट को पक्का बनाने की अनुमति मिली है, 3 दिन के अंदर इस पक्के घाट का निर्माण किया गया तथा पूजा के लिए तैयार किया गया! पं मनीष महाजन ने बताया कि मैं अपनी माता स्व श्याम रति महाराज जी के साथ बचपन में गोमती नदी के किनारे पूजा करने आता था माता जी की इच्छा को सजाया थी की इस घाट को सजाया जाए पूजा धूमधाम से किया जाए और लगातार धूमधाम से पूजा होती आ रही थी परंतु घाट पक्का नहीं हो पा रहा था इस वर्ष घाट तो पक्का हो गया बस घाट में नहाने के लिए पूजा करने के लिए मेरी माता जी नहीं रही उन्ही की याद में इस वर्ष पूजा को बड़े धूमधाम से मना कर यह पक्का घाट उनको समर्पित किया मनीष जी ने बताया की शाम 3बजे से घाट पर लोग पूजा के लिए आने लगते है तथा शाम को डूबते सूर्य को अर्ग दे कर घर चले जाते है तथा सुबह 3:00 बजे से पूजा के लिए आते है उगते हुए सूर्य को अर्ग देकर व्रतधारी महिलाएं अपना व्रत पूर्ण करती है इस घाट का नवीन नाम घाट पक्का होने पर अशोक वाटिका छठ घाट पुराना हैदराबाद रखा गया घाट के तैयारी में जुटे विकास श्रीवास्तव,जुगल सिंह विक्की महाजन,राजितराम प्रजापति (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भारतीय जन जन पार्टी),पंडित शर्मिला महाराज, विपिन,रोहित गुप्ता आदि छठ प्रेमियों ने सहयोग किया और लखनऊ विकास प्राधिकरण को दिल से धन्यवाद किया तथा मां शारदा म्यूजिकल ग्रुप छठी मैया के भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया इस घाट पर प्रत्येक वर्ष सैकड़ो लोगों की मन्नत पूर्ण होती है दर्जन लोगों की दस साल से सुनी गोद भर गई इसीलिए इस घाट को मनौतियों को घाट भी कहते हैं!!,