यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नगर निगम लखनऊ की माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने बुधवार को एस.एस.एम. हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। यह अस्पताल क्षेत्र के नागरिकों को आधुनिक और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।
उद्घाटन समारोह के दौरान महापौर ने कहा कि लखनऊ को स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि शहर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक तक पहुंचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, और इस दिशा में एस.एस.एम. हॉस्पिटल का शुभारंभ एक सराहनीय पहल है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्री के.पी. तिवारी जी, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी जी, पार्षद श्री अरुण राय जी, मंडल अध्यक्ष श्री कमल पांडे जी, पूर्व पार्षद श्री राजकुमार वर्मा जी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विभोर महेंद्र जी, जिला मंत्री श्रीमती कल्पना तिवारी जी, डॉ. प्रमोद तिवारी जी, डॉ. अखिलेश शर्मा जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शैलेंद्र राय (डब्बू) जी, भाजपा नेता श्री प्रवीण श्रीवास्तव जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री गौरव राय जी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महापौर ने अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संस्थान अपने समर्पण और सेवा भावना के माध्यम से समाज में स्वस्थ जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।