सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर होगा “रन फॉर यूनिटी

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा अभियान आयोजित किया जाएगा इस अभियान का नाम ‘Sardar@150’ रखा गया है। इसका उद्देश्य पूरे देश में सरदार पटेल की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण का संदेश फैलाना है बुधवार कैंट विधानसभा आलमबाग स्थित होटल होमइन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कार्यकर्तागणों के साथ अभियान की विस्तृत चर्चा की।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आजादी के बाद भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी अलग अलग 562 से ज्यादा छोटी बड़ी रियासतों का भारतीय राष्ट्र में विलय करना था। लेकिन उस वक्त देश के पास इस चुनौती से भी बड़ा व्यक्तित्व मौजूद था जिसका नाम था सरदार वल्लभ भाई पटेल। सरदार पटेल ने अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता व कूटनीति से इन रियासतों को भारतीय संघ में मिलवाया और देश के और विभाजन को रोका। आज हमारा देश भारत के लौहपुरुष और पहले गृहमंत्री व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर नमन कर रहा है
। हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती मनाई जाती है। भारत के भौगोलिक व राजनीतिक एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान के चलते सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सरदार की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला सरकार ने 2014 में किया था। इस अभियान के तहत सरदार पटेल के जीवन, उनके अदम्य साहस और राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान पर संगोष्ठियां आयोजित होंगी। इसके अतिरिक्त, पदयात्राएं, ‘रन फॉर यूनिटी’, योग शिविर, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, एकता और आत्मनिर्भरता का भाव भरना है। भाजपा कार्यकर्ता सरदार पटेल के विचारों और योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

यह अभियान तीन चरणों में चलेगा, जिसकी शुरुआत 31 अक्टूबर (पटेल की जयंती) से होगी और समापन 6 दिसंबर ( डॉ. भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस) पर किया जाएगा।

यात्रा पांच पड़ावों में पूरी होगी और हर दो किलोमीटर पर ठहराव की व्यवस्था रहेगी। यात्रा के दौरान स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग में महानगर स्तर पर कार्यकर्ता मानव शृंखला बनाकर तिरंगा और पुष्पवर्षा से स्वागत करेंगे।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने बताया कि 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। सुबह 7 बजे स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिसके बाद ‘रन फॉर यूनिटी’ शहीद स्मारक तक जाएगी। इसके अतिरिक्त, 1 से 7 नवंबर तक विद्यालयों में भाषण, चित्रकला और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

बैठक में महामंत्री राम अवतार कन्नौजिया, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, पूर्व एमएलसी अरविन्द त्रिपाठी, भाजपा वरिष्ठ नेता मान सिंह, यात्रा संयोजक विनायक पाण्डेय, कैंट विधानसभा के मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकतागण उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *