यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नगर निगम लखनऊ की माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल बुधवार को सेक्टर-बी, विजय नगर, निलमथा में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में सम्मिलित हुईं।
यह दिव्य आयोजन श्रीमती एवं श्री गणेश सिंह सुगुड़ा के सौजन्य से किया जा रहा है। कथा वाचन आचार्य श्री नन्दन जी महाराज द्वारा किया जा रहा है, जो अपने मधुर वचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान और धर्म के मार्ग पर अग्रसर कर रहे हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रभु श्रीकृष्ण की लीलाओं का रसपान किया। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि श्रीमद् भागवत कथा आत्मिक शांति, सद्भाव और सेवा भाव का प्रतीक है, जो समाज में धर्म, नैतिकता और प्रेम की भावना को मजबूत करती है।
उन्होंने प्रभु श्रीकृष्ण से प्रार्थना की कि यह कथा सभी श्रद्धालुओं के जीवन में शांति, प्रेम और सद्भावना का संचार करे और लखनऊ शहर सदैव आध्यात्मिकता एवं संस्कृति की राह पर अग्रसर रहे।
कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य और भक्तिमय बना दिया।