सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश लखनऊ

सह संपादक कपिल गुप्ता

*कोंच*(जालौन)शैक्षणिक संस्था सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडी में विद्या भारती के निर्देशन पर सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदा निरंजन अध्यक्ष दिरावटी सहकारी समिति ने की एवं मुख्य वक्ता के रूप में मोंटी गुप्ता एबं शालिनी गुर्जर रही विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोषी सिंह मधु गुप्ता रही
सर्वप्रथम समस्त अतिथिओ ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किये एबं सरस्वती बंदना की
विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने कार्यक्रम की रुपरेखा कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए प्रस्तावना रखी कार्यक्रम संयोजिका प्रभा गुप्ता ने कार्यक्रम की रुपरेखा
रखी इस दौरान कार्यक्रम की मुख्यवक्ताओ ने अपने अपने उद्बोधन में झाँसी की रानी लक्ष्मीवाई दुर्गावती आदि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए महिला अपने आप में सशक्त हो इस पर अपने विचार व्यक्त किये
कार्यक्रम में उस मातृ शक्ति को सम्मानित किया गया जिन्होंने घरेलू जिम्मेदारी निभाते हुए समाज में परिवार में अपने आप को जोड़ा जिसमे कमलेश सोनी पुखखन देवी शशि शुक्ला प्रभा देवी नागाइच राजेश्वरी सिंह को मंच एबं विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में मातृ भारती की दीक्षा गुप्ता प्रेमा गुप्ता रचना गुप्ता आशा सोनकिया मांडवी निरंजन रीना मिश्रा कुसुम पटेल को पाटिकाये पहिनाकर सम्मानित किया गया
इस अबसर पर हेमप्रभा सोनी रीना मिश्रा पूजा सक्सेना सपना गुप्ता दीक्षा गुप्ता रत्ना अवस्थी अर्चना पटेल मांडवी देवी डॉ नीता रेजा पूजा सक्सेना पूजा पटेल आकांक्षा गोस्वामी निकिता रिया यादव आकांक्षा अग्रवाल गौरी सोनी सालिया राइन नीलम झा सोनम चौरसिया जनकनंदिनी आरती अनुष्का राठौर नैसी कुशवाहा सेजल सोनी साक्षी पारुल गुप्ता सानिया परवीन ममता गुप्ता निशा कुमारी प्रियंका देवी कुंती देवी राजकुमारी वीणा मोनिका कुशवाहा मीनू दोहरे राजकुमारी कपूर रजनी वर्मा योगिता गुप्ता विनीता गुप्ता शारदा गुप्ता श्रद्धा सोनी रंजना राठौर कीर्ति अग्रवाल नीलम रेजा अर्चना गुप्ता आशा दीक्षा सहित लगभग दो सैकड़ा से अधिक मातृ शक्ति उपस्थित रही कार्यक्रम का सफल संचालन वंदना अवस्थी ने किया साथ ही विद्यालय की मातृशक्ति ने इस कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाई
अंत में सभी का आभार प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *