यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
शनिवार को नदीगांव रोड स्थित ग्रीन गार्डन मैरिज हॉल के पास सड़क पर एक मृत अवस्था में मोर पड़ी मिली राहगीर लोगों में यह मोर को देखा तो वहां भीड़ लग गई नेदिन शनिवार को किसी ने इस मृत मोर पड़े होने कीसूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी और इसके बाद वन विभाग की टीम आई और मृत मोर क शव को लेकर पोटमार्डम के लिये भेज दिया है सूचना पाते ही मौके पर पहुंची बन बिभाग की टीम ने राष्ट्रीय पक्षी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भिजवाया इस राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत पाए जाने को लेकर लोगों ने बताया है कि इस मृत मोर पड़े होने की जांच की जावे