प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
सह संपादक कपिल गुप्ता
छपरा : आज सोशल मीडिया कई लोगों के जीने का राह भी बन गया है. वहीं, कितने लोगों का जीवन भी बर्बाद कर दिया है. यूट्यूब देखकर कई महिला-पुरुष अपने रोजगार को शुरू कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर ही युवा पीढ़ी काफी संख्या में कमाई भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया से ही गलत वीडियो देखने की वजह से और गेम खेलने के कारण कई युवाओं और किशोरों का मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया, लेकिन आज हम बिहार की एक ऐसी महिला के बारे में बात करने जा रहे हैं. जो यूट्यूब देखकर उद्योग स्थापित कर दी. साथ ही कई लोगों को रोजगार भी दे रही हैं.
जीविका मिशन से ली ट्रेनिंग
आज हम आपको बिहार के सारण जिले के ललिता देवी की कहानी बताने जा रहे हैं. जो पहले बेरोजगार थी. साथ ही वह अपने घर को चलाने के लिए काफी परेशान रहती थी. एक दिन यूट्यूब खोलकर मोबाइल में वीडियो देख रही थी. अचानक सामने मशरूम उत्पादन करने और उससे प्रोडक्ट तैयार करने का वीडियो आ गया. उस समय वह जीविका में जुड़कर ट्रेनिंग ली. इसके बाद वहीं से लोन लेकर अपना उद्योग स्थापित कर दिया.
मशरूम से बना रही कई प्रोडक्ट
आज ललिता देवी मशरूम उत्पादन करने के साथ-साथ मशरूम से कई प्रोडक्ट भी तैयार कर रही हैं. वह मशरूम से बिस्किट पाउडर, अचार सहित कई प्रोडक्ट तैयार करके जिले ही नहीं, बिहार के अन्य जिले में भी सप्लाई करती हैं. जिससे अच्छी कमाई कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई महिलाओं को रोजगार भी दिया है.
लोकल 18 से बात करते हुए ललिता देवी ने बताया कि वह मशरूम उत्पादन करती हैं. साथ ही उससे कई प्रोडक्ट भी तैयार कर रही हैं. पहले उनके पास कोई रोजगार नहीं था और ना ही पैसा था. जिसकी वजह से घर चलाने में भी काफी मुश्किलें होती थी. जीविका से जुड़कर उन्होंने 50000 रुपये लोन लेकर अपना खुद का उद्योग खोल ली. जहां वह जिस मशरूम से अचार, पाउडर, बिस्किट, पापर तैयार करके बिक्री करती है.
आज घर बैठे कर रही 200000 की कमाई
ललिता के ये प्रोडक्ट जिले ही नहीं, पटना, मुजफ्फरपुर सहित बिहार के कई जिलों जमकर बिक्री हो रहा है. इस बिजनेस से वह साल में 1.5 से 2 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. साथ ही उनके सिर से अब बेरोजगारी का थापा भी हट गया है, लेकिन इस रोजगार को और बड़ा रूप देना चाहती हैं. इसके लिए और पैसे एकत्र कर रही हैं, जिसे बड़े पैमाने पर प्रोडक्ट तैयार कर देशभर में बिक्री कर सकें. साथ ही मोटी कमाई और लोगों को रोजगार दे सकें.
ललिता देवी ने बताया कि एक दिन मोबाइल में वह यूट्यूब पर वीडियो देख रही थी. वीडियो में मशरूम प्रोडक्ट से कई तरह के प्रोडक्ट बनाने का तरीका सिखाया जा रहा था. यह तरीका उन्हें पसंद आ गया. इसके बाद उन्होंने जीविका से लोन लिया. साथ ही वहीं से प्रशिक्षण भी ली. इसके बाद खुद का उद्योग स्थापित कर दिया. जहां वह घर बैठे अब लाखों रूपए कमा रही हैं. उन्होंने बताया कि यूट्यूब ने तो उनकी जिंदगी ही बदल कर रख दिया.