एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत लखनऊ में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

– मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी और माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने लगाए पौधे

लखनऊ: नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जोन-7 के इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड स्थित जरहरा गांव में तालाब के पास भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री सुरेश खन्ना जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ की गई। इस दौरान माननीय मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी ने आम का पौधा, माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने आंवले का पौधा, स्थानीय पार्षद श्रीमती कल्पना वर्मा जी ने कचनार का पौधा, नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने जामुन का पौधा, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार ने मौलसरी का पौधा, तथा अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव ने अमरूद का पौधा लगाया।

इस अवसर पर क्षेत्र में कुल 105 पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण के लिए आम, जामुन, अमरूद, आंवला, कचनार, नीम और अशोक जैसे औषधीय एवं छायादार वृक्षों का चयन किया गया, जो पर्यावरण संतुलन और स्थानीय हरियाली को बढ़ावा देंगे।

कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव जी, पार्षद श्रीमती कल्पना वर्मा जी, श्रीमती योग्यता यादव जी, श्रीमती पूजा जसवानी जी, पूर्व पार्षद श्री राजकुमार वर्मा जी, उद्यान अधीक्षक सहित नगर निगम के अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

*इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी ने कहा —*

> “एक पेड़ मां के नाम अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि यह मातृत्व और प्रकृति के प्रति हमारे कर्तव्य का संदेश भी देता है। हर नागरिक को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि है अपनी धरती मां और अपने जीवनदायिनी पर्यावरण के प्रति।”

*वहीं महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने कहा —*

> “यह अभियान लखनऊ को हराभरा बनाने की दिशा में एक जनांदोलन है। नगर निगम लखनऊ हर जोन में पौधारोपण के ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ताकि प्रत्येक नागरिक इस मुहिम का हिस्सा बन सके। हमारा उद्देश्य सिर्फ पेड़ लगाना नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षित और विकसित करना है।”

कार्यक्रम के अंत में नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम की यह पहल शहर के हर वार्ड तक पहुंचेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाकर इस अभियान को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *