दस नवम्बर को कई क्षेत्रों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित, जलकल विभाग ने नागरिकों से जल भंडारण की अपील की

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ: शहर के कई प्रमुख इलाकों में 10 नवम्बर 2025 को सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जलकल विभाग ने इस संबंध में नागरिकों से आवश्यक तैयारी करने की अपील की है। विभाग के अनुसार गिरधर लाल माथुर रोड, मुसाहिब गंज के पास स्थित रॉ-वॉटर मेन फीडर पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस कारण रॉ-वॉटर सप्लाई को निर्धारित समय के लिए रोकना आवश्यक होगा।

जलकल विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मरम्मत का कार्य 10 नवम्बर को प्रातः 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान गऊघाट पम्पिंग स्टेशन से ऐशबाग जलकल को रॉ वॉटर सप्लाई बंद रहेगी, जिसके परिणामस्वरूप ऐशबाग जलकल से जुड़े कई क्षेत्रों की सायंकालीन पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी।

*इन क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी*
ऐशबाग, राजेन्द्र नगर, राजाबाजार, राजाजीपुरम्, करेहटा, गढ़ी कनौरा, गनेशगंज, नक्खास, लालबाग, कैसरबाग, मौलवीगंज, माल एवेन्यू, हजरतगंज (आंशिक), लाटूश रोड, नाका हिण्डोला एवं आस-पास के क्षेत्र।

जलकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन में लीकेज की समस्या सामने आने के बाद तकनीकी निरीक्षण किया गया। रिसाव के कारण जल आपूर्ति के दबाव में कमी और जल अपव्यय दोनों की स्थिति बन रही थी। इसलिए इसे प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करना आवश्यक है।

*नागरिकों से जल भंडारण की अपील*
विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे 09 नवंबर व 10 नवम्बर की प्रातःकालीन जलापूर्ति के दौरान ही आवश्यक मात्रा में पेयजल भंडारित कर लें, ताकि शाम के समय जलापूर्ति बाधित होने पर किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

*जीएम जलकल का बयान*
जलकल विभाग के *जीएम श्री कुलदीप सिंह* ने कहा,
“उक्त मरम्मत कार्य नागरिक हित में किया जा रहा है। यदि किसी क्षेत्र में जल संकट की स्थिति उत्पन्न होती है तो जलकल विभाग के टैंकर की आवश्यकता अनुसार तुरंत उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जिन क्षेत्रों में पानी की आवश्यकता हो या आपात स्थिति हो, वहां के नागरिक सीधे कंट्रोल रूम में कॉल करके टैंकर की मांग कर सकते हैं।”

*कंट्रोल रूम नंबर:*
– 8177054100
– 8177054003
– 8177054010

उन्होंने आगे कहा कि मरम्मत कार्य के दौरान विभाग पूरी सतर्कता और तकनीकी मानकों का पालन करेगा और जलापूर्ति को शीघ्र सामान्य करने के लिए टीम तैनात रहेगी। जनहित में नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *