यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगढ़-बहुदा कला सम्पर्क मार्ग पर स्थित बेड़ारु में पिकअप पलटने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनमें से 6 को इलाज के लिए आनन-फानन में सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया गया, वहीं 2 को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से 5 की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हे सीएचसी शिवगढ़ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं रामशंकर पुत्र रामखेलावन निवासी बेड़ारु की हालत चिंता जनक देखते हुए ऊसे सीएचसी शिवगढ़ से रायबरेली एम्स के लिए रेफर कर दिया, जिसे एम्स के चिकित्सकों ने भर्ती करने पहले ही स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया, देर रात जिसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रामलली, बेटे विशाल उम्र 22 वर्ष, विनय उम्र 20 वर्ष, आदर्श उम्र 18 वर्ष का रो-रोकर बुराहाल है। पिकअप में 2 दर्जन से अधिक श्रमिक सवार थे जो लखनऊ से मजदूरी करके वापस घर लौट रहे थे तभी बेड़ारु गौशाला से थोड़ा आगे गांव की तरफ स्थित मोड पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 8 श्रमिक गम्भीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस वाहन तथा एम्बुलेंस की मदद से घायल रामशंकर पुत्र रामखेलावन उम्र लगभग 45 वर्ष,राजू पुत्र मेवालाल उम्र 48 वर्ष, अनिल कुमार पुत्र रामदयाल उम्र 45 वर्ष निवासी बेड़ारु, रमेश पुत्र लल्लू 35 वर्ष, धर्मराज पुत्र बाबादीन निवासी अम्बेडकर नगर देहली,रामनंद पुत्र रामचरन निवासी देहली को सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया गया वहीं मंशाराम पुत्र रामखेलावन निवासी चितवनियां उम्र 40 वर्ष, सूरज पुत्र मंशाराम उम्र 25 वर्ष निवासी चितवनियां को निजी वाहन से ले जाकर भवानीगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ.प्रेमशरण ने बताया कि सीएचसी शिवगढ़ से 6 घायलों को रेफर किया गया है जिसमें रामशंकर की हालत चिन्ता जनक थी। वहीं शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक करवाई की जाएगी।