ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ: लखनऊ नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2025-26 के पुनरीक्षित बजट पर विचार-विमर्श के कार्यकारिणी समिति की बैठक आगामी 18 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को दोपहर 3:00 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक नगर निगम मुख्यालय स्थित बाबू राजकुमार श्रीवास्तव कक्ष (कमेटी हॉल) में होगी।
नगर निगम प्रशासन ने बताया कि बैठक में बजट से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर विचार के साथ-साथ वित्तीय प्रबंधन से संबंधित निर्णय लिए जाएंगे। इस कार्यकारिणी बैठक में केवल माननीय कार्यकारिणी सदस्यगण, संबंधित अधिकारी और कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। अन्य किसी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
उधर, नगर निगम की विशेष सदन बैठक, जो पूर्व में 14 नवम्बर 2025 को आयोजित की जानी थी, को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय माननीय रक्षा मंत्री के 15 नवम्बर और माननीय प्रधानमंत्री के 24 नवम्बर को लखनऊ आगमन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नगर निगम प्रशासन ने कहा है कि विशेष सदन की अगली तिथि आगामी आदेशों के बाद घोषित की जाएगी।