ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ: नगर निगम लखनऊ के जोन-4 क्षेत्र में भवन स्वामियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गृहकर वसूली एवं कर निर्धारण हेतु एक वृहद कैंप का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। यह कैंप आगामी 16 नवंबर 2025, रविवार को प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक लगाया जाएगा। निगम प्रशासन का कहना है कि कैंप का उद्देश्य नागरिकों को उनके घर के नजदीक ही कर संबंधी सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के अपना गृहकर जमा कर सकें और कर निर्धारण भी करा सकें।
*जोन-4 के अंतर्गत यह कैंप निम्न स्थानों पर संचालित होगा:*
1. पारिजात अपार्टमेंट, वार्ड – चिनहट द्वितीय
2. सेक्टर-1 सुलभ आवास, वार्ड – खरगापुर सरसवां
3. बेतवा अपार्टमेंट, गोमती नगर विस्तार, वार्ड – खरगापुर सरसवां
4. ग्रीनवुड अपार्टमेंट ABK, गोमती नगर विस्तार, वार्ड – खरगापुर सरसवां
5. स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर, गौरव विहार, वार्ड – चिनहट प्रथम
जोन 4 की जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी ने बताया कि इन कैंपों में गृहकर निर्धारण, संशोधन, कर जमा करने और रसीद प्राप्त करने की पूर्ण सुविधा उपलब्ध रहेगी। संबंधित क्षेत्रों के भवन स्वामियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समयावधि में अपने निकटतम कैंप स्थल पर पहुँचकर लाभ उठाएँ।
उन्होंने बताया कि जिन भवन स्वामियों ने अभी तक अपना गृहकर जमा नहीं किया है या जिनका कर निर्धारण लंबित है, उनके लिए यह विशेष कैंप अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ कैंप स्थल पर उपस्थित होकर समय से गृहकर जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त करें।