यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
महापौर और नगर आयुक्त महोदय के निर्देश पर टीमों ने हटाए अनेक अवैध ढांचे
लखनऊ: शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को समाप्त करने के उद्देश्य से लखनऊ नगर निगम ने सोमवार को दो जोनों में व्यापक और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेशों के अनुपालन में की गई। अभियान का प्रमुख लक्ष्य मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमणमुक्त कर नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन उपलब्ध कराना है।
*जोन-05 में कार्रवाई*
जोन-05 क्षेत्र में सोमवार को एयरपोर्ट नादरगंज चौराहे से पटरी दरोगा खेड़ा तक तथा सरोजिनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में फैले अस्थायी अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। टीम ने ठेले, गुमटियों, काउंटरों और खुमचों के रूप में किए गए अतिक्रमणों को चिन्हित कर कार्रवाई की। अभियान के दौरान कुल 06 ठेले, 03 गुमटी और 04 काउंटर हटाए गए, जबकि अतिक्रमणकारियों को भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने की स्पष्ट चेतावनी भी दी गई। यह अभियान जोनल अधिकारी श्री विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्री सभाजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक श्री पीयूष तिवारी, प्रवर्तन दल (296) तथा पुलिस बल की उपस्थिति में संचालित किया गया।
*जोन-07 में अभियान*
नगर आयुक्त के निर्देश पर जोनल अधिकारी जोन-07 श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पॉलिटेक्निक चौराहे से कमता पुलिस चौकी होते हुए बीबीडी चौराहे तक अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान नाले, नाली और सड़क की दोनों पट्टियों पर फैले अस्थायी ढांचों को हटाया गया। टीम ने 4 लोहे के काउंटर, 1 ठेला, 2 सिलेंडर और 10 स्टूल जब्त किए, जबकि 5 काउंटर, 4 ठेले और 3 गुमटी मौके से हटाई गईं। यह कार्रवाई कर अधीक्षक श्री विनय मौर्या और प्रवर्तन दल (296) की उपस्थिति में पूरी की गई।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने दोनों टीमों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा न करें और शहर को व्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।