यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
जहां एक तरफ सरकार लगातार राजधानी समेत पूरे प्रदेश को गंदगी एवं जल भराव मुक्त करने को लेकर लगातार कार्य कर रही वही नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते राजधानी लखनऊ केसरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के सिपेट चौराहे से हनुमान मंदिर तक महीनों से जलभराव बना हुआ है इस मुख्य मार्ग से कई कालोनी के हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन है किन्तु नगर निगम के अधिकारी असंवेदनशील बने हुए हैं , जलभराव के विषय में नगर अभियंता राजीव शर्मा, सहायक अभियंता नवीन चन्द्र, अवर अभियंता के साथ जोनल अधिकारी व जोनल सेनेटरी अधिकारी संज्ञानित हैं किंतु निस्तारण के नाम पर कुछ देर पंप चलाकर विडियो शेयर कर निस्तारण दिखा दिया जाता है जबकि समस्या निरंतर बनी हुई है