ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
युवा कल्याण विभाग लखनऊ द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव 2025” के शुभारंभ कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र बक्शी का तालाब स्थित बीकेटी इंटर कॉलेज में मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रम संयोजक, पूर्व उपमुख्यमंत्री उ०प्र० एवं मा० सांसद राज्यसभा डॉ. दिनेश शर्मा एवं कार्यक्रम आयोजक मा० विधायक योगेश शुक्ला के साथ सम्मिलित होकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले युवा खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
ऐसे महोत्सव युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लखनऊ विजय मौर्या विधायक मनीष रावत दिवाकर सिंह एवं बीकेटी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अशोक बाजपई जी सहित सम्मानित जन उपस्थित रहे।