ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ पर्यावरण संरक्षण और शहर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत मंगलवार को जोन-7 स्थित लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड के कैप्टन आदित्य मिश्रा पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री सुरेश खन्ना ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर लखनऊ की माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल भी उपस्थित रहीं। उन्होंने भी पार्क में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और कहा कि हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान पार्क में कुल 100 पौधे लगाए गए। इनमें चांदनी, गुड़हल, मौलसरी जैसे पौधे शामिल थे। मंत्री सुरेश खन्ना ने गुड़हल का पौधा रोपा, जबकि महापौर सुषमा खर्कवाल ने चांदनी का पौधा लगाया। इसी तरह पार्षदों और अधिकारियों ने भी पौधे लगाकर अभियान में सहयोग दिया।
माननीय मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान प्रकृति को समर्पित एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएँ और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका निभाएँ।
माननीय महापौर सुषमा खर्कवाल जी ने कहा कि लखनऊ की हरियाली बढ़ाना नगर निगम की प्राथमिकता है और इस दिशा में कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्ड और मोहल्लों में पौधारोपण करें और पर्यावरण जागरूकता फैलाएँ।
कार्यक्रम में माननीय पार्षद श्री भूपेंद्र शर्मा जी, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, उद्यान अधीक्षक श्री गंगाराम गौतम, श्री शशिकांत शशि, जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री अजीत कुमार, अधिशासी अभियंता तथा नगर निगम लखनऊ के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।