ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम धनौरा भेंड़ में पंचमुखी हनुमान मन्दिर पर संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता शिक्षक रामशंकर छानी ने सुन्दर काण्ड के समूह गान की महिमा बिस्तार से भक्तों को बतलाई और भगवताचार्य प्रेमनारायण पिन्टू ने भी संकट मोचक हनुमान जी महाराज की कल युग में महत्ता पर सारगर्भित बिचार रखे और पाठ करने बालों मे मुख्य रूप से बिक्रम पटेल छानी,बालमुकुन्द गौतम छानी,आदि रहे,इस अवसर पर ग्राम के कई गणमान्य लोगो में मुख्य रूप से मन्दिर के पुजारी शम्भूदादा सन्तराम परिहार,
राजेन्द्र सिंह,विजय सिंह,पर्वत सिंहं चौ बृजकिशोर,रतन सिंह दादी,भंवर सिंह,शिव प्रसाद मासाब,आदि दर्जनों हनुमान भक्त उपस्थित रहे।