यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ: लखनऊ मंडल प्रशासन द्वारा नागरिक सुविधाओं से संबंधित कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में चिनहट द्वितीय वार्ड के विकल्प खंड में हो रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्राप्त शिकायतों के मद्देनज़र बुधवार 19 नवम्बर 2025 को मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने स्वयं निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
यह सड़क सुधार कार्य म०सं० 3/93 से 3/207, 3/194-एन, 3/215, 3/421 से 3/412, 3/406 से 3/400, 3/423 से 3/376, 2/178 से पार्क के चारों ओर तथा 1/5 से 1/9 तक किया जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण से प्राप्त धनराशि तथा ई-निविदा प्रतिस्पर्धा में हुई बचत राशि—कुल 27.58 लाख रुपये—से यह कार्य प्रगतिधीन है।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, स्थानीय पार्षद श्री शैलेंद्र वर्मा जी, अपर नगर आयुक्त श्रीमती नम्रता सिंह, जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी, अधिशासी अभियंता (सिविल) जोन-4, स्थानीय माननीय पार्षद और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान लोगों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए तथा अधिकारियों के सामने अपनी शिकायतें रखीं।
अधिकारियों ने मंडलायुक्त को बताया कि सड़क पर अभी केवल पैचवर्क के रूप में डीबीएम (डेंस बिटुमिनस मैकाडम) की परत डाली गई थी, जबकि अंतिम परत अर्थात बीसी (बिटुमिनस कंक्रीट) बिछाना अभी बाकी था। इसी बीच कुछ स्थानों पर उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता अधोमानक पाई गई, जिसे नगर निगम ने अपने विभागीय गैंग के माध्यम से तत्काल हटवा दिया है।
नगर निगम द्वारा निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर ठेकेदार पर 15.11.2025 के तहत 50,000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। साथ ही, ठेकेदार को एक वर्ष के लिए डिबार (प्रतिबंधित) करने की कार्रवाई भी की गई है, जिससे वह आगामी किसी भी निगम कार्य में भाग नहीं ले सकेगा। इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार के खिलाफ स्थानीय थाने में विभिन्न धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है।
मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या निम्न गुणवत्ता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नागरिकों की सुविधाओं से जुड़े हर कार्य की निरंतर निगरानी आवश्यक है। उन्होंने आदेश दिया कि भविष्य के लिए एक मजबूत और स्पष्ट मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई जाए तथा सभी निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए।
मंडलायुक्त ने कहा कि “लोक धन का उपयोग अत्यंत पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ होना चाहिए। जिन कार्यों में लापरवाही मिलेगी, उन पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप जल्द पूरा कराया जाएगा।