अमौसी में सी बी जी एवं बायो–फर्टिलाइज़र प्लांट के भूमि पूजन से पहले तैयारी तेज, नगर आयुक्त महोदय ने किया निरीक्षण

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

– स्वच्छ ऊर्जा, राजस्व वृद्धि और रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम द्वारा अमौसी, तहसील सरोजिनी नगर में स्थापित किए जाने वाले CBG एवं बायो–फर्टिलाइज़र प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को नगर निगम प्रशासन सक्रिय रहा। यह कार्यक्रम 26 नवम्बर 2025 को आयोजित होगा, जिसमें माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि, माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल और माननीय विधायक श्री राजेश्वर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। नगर निगम के समस्त पार्षदगण भी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

इस महत्वपूर्ण आयोजन से पूर्व बुधवार को नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि पूजन स्थल की संपूर्ण व्यवस्था सुव्यवस्थित और समय पर पूर्ण कर ली जाए। विशेष रूप से एप्रोच रोड के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए, ताकि आगंतुकों और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी (जोन–5) श्री विनीत कुमार, पर्यावरण अभियंता श्री संजीव प्रधान सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*परियोजना की विशेषताएँ : स्वच्छ ऊर्जा, रोजगार और राजस्व में बढ़ोतरी*

लखनऊ के अमौसी क्षेत्र में स्थापित होने वाला यह प्लांट जेबीएम इनवायरो बायो–एनर्जी लखनऊ (JBMBEL) द्वारा भारत बायो गैस लिमिटेड (BBEL) के सहयोग से तैयार किया जा रहा है। यह प्लांट 10 टन प्रतिदिन (TDP) क्षमता वाला कम्प्रेस्ड बायो गैस (CBG) और बायो–फर्टिलाइज़र उत्पादन केन्द्र होगा। इसके लिए 7.5 एकड़ भूमि नगर निगम लखनऊ द्वारा 20 वर्षों की लीज पर उपलब्ध कराई गई है।

*फीडस्टॉक की व्यवस्था — 220 टन प्रतिदिन की क्षमता*

इस परियोजना के लिए फीडस्टॉक की विस्तृत व्यवस्था की गई है—

– कान्हा उपवन से प्रतिदिन गोबर की आपूर्ति,

– दुबग्गा मंडी से मंडी अपशिष्ट का संग्रह,

– प्रमुख चीनी मिल से 120 टन प्रतिदिन प्रेसमड,

– मुर्गी फार्मों से चिकन लीटर,

– भविष्य में फीडस्टॉक हेतु 125 एकड़ भूमि पर नेपियर घास की खेती।

इस पूरी आपूर्ति श्रृंखला से प्लांट की लगभग 220 टन प्रतिदिन की प्रसंस्करण क्षमता सुनिश्चित होगी।

*नगर निगम को आर्थिक लाभ और सामाजिक उपयोगिता*

यह परियोजना लखनऊ नगर निगम के लिए प्रतिवर्ष लगभग ₹1.50 करोड़ का राजस्व उत्पन्न करेगी। इसके साथ ही नगर निगम को कम दर पर CBG उपलब्ध होगी। कान्हा उपवन गौशाला को नेपियर घास का चारा निःशुल्क दिया जाएगा, जिससे पशुपालन प्रबंधन और मजबूत होगा।

*उत्पाद बिक्री और उप-उत्पाद का उपयोग*

उत्पादित CBG की पूरी खरीद ग्रीन गैस लखनऊ और टोरेंट गैस (बाराबंकी) द्वारा सुनिश्चित की गई है। उप-उत्पाद के रूप में प्राप्त जैविक खाद / कम्पोस्ट स्थानीय किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी और इसे पेलेट रूप में NTPC को विद्युत उत्पादन हेतु देने की योजना है।

*परियोजना का प्रभाव*

यह परियोजना—

– सतत् ऊर्जा को बढ़ावा देगी,
– जैविक कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन सुनिश्चित करेगी,
– स्थानीय रोजगार पैदा करेगी,
– किसानों को जैविक खाद उपलब्ध कराएगी,
– नगर निगम की आय बढ़ाएगी,
– और शहर की स्वच्छता प्रणाली को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाएगी।

नगर आयुक्त महोदय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि पूजन कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *