यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
कोंच नगर विकास के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका सभाषदों द्वारा निभाते हुए अपने अपने वार्डों की आवश्यकताओं का प्रस्ताव बनाकर पालिका बोर्ड बैठक में दिए जाते हैं जिन पर गहन मंथन करने के उपरांत आवश्यकता होने पर उन प्रस्ताबों को बोर्ड बैठक के द्वारा पास कर हरी झंडी दे दी जाती है इसी को लेकर दिन बुधवार नगर पालिका परिषद के सभागार में एक बोर्ड बैठक का आयोजन करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि हमारे सभाषदों द्वारा नगर विकास के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए के प्रस्ताव दिए गए हैं जिनको हमने परीक्षण हेतु नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एवं अवर अभियंता को दे दिए हैं जो स्थलीय निरीक्षण कर हमें रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे उन्होंने यह भी बताया कि नगर विकास के लिए नगर में कई जगह हमारे बिकास कार्य चल रहे है पहले नगर का दायरा लगभग 4/5 किलो मीटर का था लेकिन अब यह बढ़कर लगभग 12 किलो मीटर के आस पास हो गया है जिससे हमारी जिम्मेदारियां बढ़ गईं है और जहां कई दशकों से बिकास कार्य नहीं हुए थे हमने वहां भी अबागमन की सुविधा देते हुए बिकास कार्य करवाये है और नगर में कोई भी ऐसी जगह नही होगी जहां पालिका द्वारा बिकास कार्य कराते हुए उसे संतृप्त न किया जाए वहीं बिधुत व्यबस्था पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि बिधुत बिभाग द्वारा नगर पालिका के बड़े हुए क्षेत्रों में पोल लगाए जा रहे है जिनकी रिपोर्ट बिधुत बिभाग से प्राप्त करने के उपरांत उन पोलों पर बिधुत व्यबस्था बहाल करायी जाएगी जिसमें कुछ टेंडर हमारे लगें हुए हैं जिनकी आपूर्ति होने पर बिधुत पोलों में लाइटें लगवा दी जायेगीं और आवश्यकता होने पर और भी आपूर्ति करायी जाएगी इस दौरान ई ओ मोनिका उमराव आर आई सुनील कुमार प्रोसीडिंग लिपिक विजय अवस्थी लिपिक आशुतोष चौहान लिपिक जीबन बाबू सभासद विक्की दुबे अमित यादव आवेश जाटव सीमा चौधरी रवि कुशवाहा महेंद्र कुशवाहा नंदिनी कुशवाहा आजाद उद्दीन रघुवीर कुशवाहा माधव यादव अनिल वर्मा सहित तमाम सभासद व पालिका परिवार मौजूद रहे