यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
कोंच बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाढ़ी में एक अत्यंत वीभत्स और हृदय विदारक घटना घटित हुई थी जिसको लेकर रामचन्द्र पुत्र श्री किशोरी लाल, निवासी ग्राम मुहाना, थाना डकोर, ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री आरती का विवाह दिनांक 17.06.2017 को देवेन्द्र कुमार पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम ढाडी, थाना कोंच के साथ लगभग 6 लाख रुपये खर्च करके की थी और
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष पति देवेन्द्र सास केशकली ससुर घनश्याम देवर पवन व जितेन्द्र ननद अन्नू पत्नी अजय व अजय द्वारा एक लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की माँग कर रहे थे और उनकी पुत्री का मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न करते थे आरती ने दो पुत्रियों पीहू व सृष्टि को जन्म दिया जिसके बाद ससुराल पक्ष का उत्पीड़न और बढ़ गया और लड़का न होने का ताना देने लगे और आरती की हत्या का षड्यंत्र रचते हुए देवेन्द्र की दूसरी शादी कराने की बात करने लगे उन्होंने तहरीर में बताया गया है कि 18 नवंबर 2025 को देवर जितेन्द्र की शादी थी शादी समारोह में देवेन्द्र घनश्याम केशकली पवन जितेन्द्र अन्नू और अजय—ग्राम ढाडी में एकत्रित हुए थे और शादी से एक दिन पूर्व दिनांक 17.11.2025 को सुबह करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच उपरोक्त सभी लोगों ने मिलकर एक योजना के तहत आरती और उसकी दो नाबालिग नातिनों पीहू व सृष्टि को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर निर्ममता से हत्या कर दी
सुबह करीब 7 बजे पीड़ित परिवार को घटना की सूचना मिली जिसके बाद वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच पहुँचे वहाँ उन्होंने आरती और दोनों मासूम नातिनों के शव पड़े देखे तो वह सदमे में आ गए और होश आने के बाद उन्होंने यह प्रार्थना पत्र दिया है।रामचन्द्र ने प्रभारी निरीक्षक से ससुरालीजनों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।