यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश लखनऊ
सह ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
अम्बेडकर नगर
पुरानी तहसील के पास व्यस्त चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने के लिए तैनात होमगार्ड जवान ने एक महिला चालक से गलत जगह खड़ी स्कूटी हटाने का अनुरोध किया तो जवाब में महिला ने खुलेआम धमकी दे डाली। महिला ने होमगार्ड से कहा, “घरा से उठाय लेइत… जितना तू वेतन पावत हय, उतना हम बाटित हय!” *(घर से उठवा लेंगे… जितना तू वेतन पाता है, उससे ज्यादा हम बांटते हैं!)* घटना उस समय की है जब होमगार्ड यातायात प्रबंधन में जुटे थे ताकि जाम न लगे। महिला की स्कूटी सड़क किनारे इस तरह खड़ी थी कि आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी हो रही थी। होमगार्ड ने विनम्रता से गाड़ी हटाने को कहा तो महिला भड़क गई और देखते-ही-देखते धमकाने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला ने यह भी कहा कि “तू जानत नइखे हम कोन हय?” *(तू जानता नहीं हम कौन हैं?)* दुखद बात यह है कि वाहन चेकिंग के दौरान महिलाओं के वाहनों की जांच में पुलिस और ट्रैफिक कर्मी अक्सर नरमी बरतते हैं। न ड्राइविंग लाइसेंस चेक होता है, न गाड़ी के कागजात। स्थानीय लोगों का कहना है कि यही प्रशासनिक छूट कुछ लोगों में कानून का डर खत्म कर रही है। परिणामस्वरूप आज एक होमगार्ड जवान को खुले आम धमकी मिली और वह कुछ बोल भी नहीं पाया।लोगों में रोष है कि जब ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी को ही इस तरह अपमानित किया जाए और प्रशासन मूकदर्शक बना रहे तो आम नागरिक की सुरक्षा का क्या भरोसा? कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या अब ड्यूटी निभाने वाले जवान भी “रसूखदारों” के आगे असहाय हो गए हैं?यह घटना जिले में कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। लोगों की मांग है कि ऐसे मामलों में तुरंत संज्ञान लिया जाए और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई ड्यूटी पर तैनात कर्मी को इस तरह की धमकी देने की हिम्मत न कर सके।