पूर्व उप मुख्य मंत्री राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा एवं महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया भूमि पूजन

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ चिनहट इस्माइलगंज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में मंगलवार को शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। कॉलेज परिसर में दो नई शैक्षिक कक्षाओं और एक सभागार के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास और भूमि पूजन पूर्व मुख्यमंत्री एवं माननीय राज्यसभा सांसद आदरणीय डॉ. दिनेश शर्मा जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, फैकल्टी सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। शिलान्यास के दौरान अपने संबोधन में डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की आधारशिला होती है, और नगर निगम डिग्री कॉलेज में नई सुविधाओं का निर्माण युवा पीढ़ी को बेहतर शिक्षण वातावरण प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर शिक्षा के प्रसार और उच्च स्तर के संसाधनों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, माननीय पार्षद श्री अनुराग मिश्रा ‘अन्नू’ जी, अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्त, तथा पर्यावरण अभियंता श्री संजीव प्रधान भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने कॉलेज के विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नई कक्षाएं और सभागार न केवल शिक्षण गतिविधियों को सुगम बनाएंगे, बल्कि कॉलेज में शैक्षिक कार्यक्रमों, सांस्कृतिक आयोजनों और सेमिनारों के लिए भी एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेंगे।

महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने अपने संबोधन में नगर निगम द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम डिग्री कॉलेज को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में यह शुरुआती कदम है, और आगे भी कॉलेज के विस्तार व उन्नयन के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य किया जाएगा।

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने माननीय राज्यसभा सांसद आदरणीय डॉ दिनेश शर्मा जी तथा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई कक्षाओं और सभागार के निर्माण से विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। इस प्रकार, नए निर्माण कार्यों के शिलान्यास के साथ कॉलेज में विकास की एक नई शुरुआत हुई है, जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *