तिब्बती राष्ट्रपति पेम्पा त्सेरिंग का मेयर कैंप कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत संवाद-संस्कृति-सौहार्द का अनोखा संगम देखने को मिला

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ। माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के कैंप कार्यालय पर मंगलवार को एक विशिष्ट और प्रेरक क्षण देखने को मिला, जब केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (CTA) के महामहिम राष्ट्रपति आदरणीय श्री पेम्पा त्सेरिंग का औपचारिक स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में ऐसा वातावरण बना, जहाँ संवाद, संस्कृति, राजनीतिक समझ और धार्मिक सौहार्द का अद्भुत मेल देखने को मिला।

महामहिम के आगमन से यह मुलाक़ात केवल एक औपचारिक कार्यक्रम भर नहीं रही, बल्कि उन मूल्यों का जीवंत प्रतीक बन गई जो समाज को जोड़ते हैं और भिन्न विचारधाराओं के बीच समन्वय का मार्ग प्रशस्त करते हैं। इस अवसर पर संवाद ने दूरी को कम किया, संस्कृति ने आत्मीयता को बढ़ाया, राजनीतिक समझ ने भविष्य के सहयोग के द्वार खोले और धार्मिक सौहार्द ने पूरे वातावरण को सकारात्मकता से भर दिया।

इस मौके पर कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे। इनमें आदरणीय श्री मनोज कांत, सह क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं निदेशक, राष्ट्रधर्म प्रकाशन, लखनऊ; सुश्री ताशी डेक्की, समन्वयक, भारत-तिब्बत समन्वय केंद्र, दिल्ली; प्रो. विनीत कंसल, निदेशक, IET लखनऊ; तथा श्री सुशील तिवारी ‘पम्मी’, उपनेता, पार्षद दल शामिल थे। इन सभी सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

कार्यक्रम में उपस्थित नगर प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने कहा कि यह मुलाक़ात भारत और तिब्बत के बीच मैत्री, सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *