यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर लखनऊ नगर निगम जोन-7 की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन क्षेत्र में स्थित कई परिसरों पर बकाया कर की वसूली हेतु सीलिंग की कार्रवाई की। यह अभियान जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कर अधीक्षक एवं जोन की टीम द्वारा संचालित किया गया।
जोन-7 के बाबू जगजीवन राम इन्दिरा नगर, मैथिलीशरण गुप्त वार्ड व लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड में कुल 8 संपत्तियों पर सीलिंग की गई। इन संपत्तियों पर बड़ी मात्रा में बकाया कर देय था, जिसके भुगतान न होने पर नगर निगम ने नियमानुसार सख्त कार्रवाई की।
नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जिन 8 संपत्तियों पर कार्रवाई की गई, उन पर कुल ₹30,01,203 की बकाया राशि दर्ज थी। इनमें से कुछ प्रमुख संपत्तियों पर बकाया राशि इस प्रकार रही
– 16/146, प्राइम प्लाजा, सेक्टर-16, इन्दिरा नगर — ₹67,204
शॉप नंबर—68, सुख कॉम्प्लेक्स — ₹74,765
शॉप 2114-B, ब्लॉक , इन्दिरा नगर — ₹1,20,321
5\CP-105\5F-02 इन्दिरा नगर फैजाबाद रोड— ₹17,84,085
5\CP-105\GF-26,27 इन्दिरा नगर फैजाबाद रोड — ₹3,84,631
अतिरिक्त तीन संपत्तियों पर ₹3.4 लाख, ₹1.6 लाख आदि की राशि बकाया थी।
कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने सभी निर्धारित परिसरों को मौके पर जाकर सील किया और दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की। निगम अधिकारियों ने बताया कि बकाया कर की वसूली के लिए लगातार नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन भुगतान नहीं करने पर यह सख्त कदम उठाना पड़ा।
जोनल अधिकारी जोन-7 श्री रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि—
“नगर निगम जोन 7 की टीम उन सभी परिसरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा जिन पर भारी बकाया है। यह अभियान जनता की सुविधाओं, सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण और विकास कार्यों में आने वाली वित्तीय बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक है।”