सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : फुटबॉल टूर्नामेंट के आठवें चरण में जग जगत पार्क में खेले गए सात रोमांचक मुकाबले

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ सांसद खेल महोत्सव एवं सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के आठवें चरण में फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 आयोजित की जा रही है। मंगलवार को एलडीए कॉलोनी स्थित जय जगत पार्क में लीग के मुकाबले खेले गए। इंटर स्कूल और इंटर स्पोर्ट्स क्लब श्रेणी में कुल 7 मुकाबले खेले गए, जिनमें युवाओं के जोश, अनुशासन और टीम स्पिरिट का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।

*इंटर स्कूल मैचेस:*
पहला मुकाबला नेशनल पब्लिक स्कूल बनाम चिरंजीव भारती स्कूल खेला गया जिसमें चिरंजीव भारती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 04–01 से जीता। दूसरा मुकाबला सी.एम.एस. कानपुर रोड बनाम ए.पी.एस. एकेडमी रहा जिसमें सी.एम.एस. कानपुर रोड टीम वॉकओवर के आधार पर क्वार्टर फाइनल में पहुँची, क्योंकि ए.पी.एस. एकेडमी समय पर मैदान में रिपोर्ट नहीं कर सकी। तीसरा मुकाबला सूर्या पब्लिक स्कूल बनाम स्प्रिंगडेल स्कूल रहा जिसमें स्प्रिंगडेल स्कूल ने कड़े संघर्ष में 01–00 से जीत दर्ज की।

*इंटर क्लब मैचेस*
लीग का चौथा तथा इंटर क्लब मुकाबलों का पहला मैच लखनऊ सिटी FC बनाम तेलीबाग यूथ क्लब खेला गया, जिसमें लखनऊ सिटी FC ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच 02–00 से जीता। पाँचवाँ मुकाबला राम भरोसे FC बनाम TFA चिरंजीव रहा, TFA चिरंजीव ने दमदार खेल दिखाते हुए मुकाबला 03–00 से अपने नाम किया। छठा मुकाबला गोमती एंक्लेव FC बनाम अमौसी सीनियर FC रहा अमौसी सीनियर FC ने उत्कृष्ट तालमेल और मजबूत डिफेंस के दम पर 03–00 से एकतरफा जीत दर्ज की। सातवाँ एवं अंतिम मुकाबला हॉकिंस FC बनाम वुल्व्स स्लेयर्स रहा जिसमें हॉकिंस FC ने कड़े मुकाबले में 01–00 से जीत हासिल की।

*खेल भावना, युवा शक्ति और अनुशासन का अद्वितीय प्रदर्शन*
राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा जी एवं विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जी के मार्गदर्शन में आयोजित यह भव्य फुटबॉल लीग युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली, खेल संस्कृति और टीमवर्क की प्रेरणा दे रही है। यह टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दे रहा है, बल्कि सरोजनीनगर के युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और सकारात्मक ऊर्जा से भी सशक्त बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *