ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
केंद्रीय कैबिनेट ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने के लिए एक साथ चार बड़े फैसले लिए हैं. मोदी सरकार ने कुल 19,919 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. इसमें महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों के लिए खास तोहफे हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन फैसलों की जानकारी दी है. सरकार ने पुणे मेट्रो और रेयर अर्थ मैग्नेट के साथ रेलवे के दो अहम प्रोजेक्ट्स पास किए हैं. इसमें मुंबई के पास बदलापुर-कर्जत लाइन और गुजरात की द्वारका लाइन शामिल है. यह फैसला बताता है कि सरकार कनेक्टिविटी को लेकर कितनी गंभीर है. इन प्रोजेक्ट्स से लाखों यात्रियों को सीधा फायदा होगा और सफर का समय भी काफी कम हो जाएगा.कैबिनेट ने सबसे ज्यादा बजट पुणे मेट्रो को दिया है. पुणे मेट्रो फेज-1 के विस्तार के लिए 9,858 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं. इसमें शहर के अंदर 32 किलोमीटर नई लाइन बिछाई जाएगी. यह रूट खराड़ी से खड़कवासला और नल स्टॉप से मणिक बाग तक होगा. इससे पुणे का मेट्रो नेटवर्क 100 किलोमीटर के पार पहुंच जाएगा. ट्रैफिक जाम से जूझ रहे पुणे वालों के लिए यह बड़ी राहत है.भविष्य की तकनीक को देखते हुए सरकार ने रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) स्कीम पास की है. इसके लिए 7,280 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसका मकसद भारत में ही हाईटेक मैग्नेट बनाना है. यह मैग्नेट इलेक्ट्रिक गाड़ियों और मोबाइल फोन में यूज होते हैं. अभी हम इसके लिए दूसरे देशों पर निर्भर हैं. इस फैसले से भारत आत्मनिर्भर बनेगा.गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए भी अच्छी खबर है. सरकार ने ओखा से कनालूस रेलवे लाइन को डबल करने की मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट पर 1,457 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह लाइन 159 किलोमीटर लंबी है. इससे देवभूमि द्वारका जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ सकेगी. लाइन डबल होने से मालगाड़ियां भी तेजी से चल पाएंगी. यह इलाके के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.मुंबई के पास रहने वालों के लिए यह बहुत बड़ी खबर है. कैबिनेट ने बदलापुर और कर्जत के बीच तीसरी और चौथी लाइन को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट पर 1,324 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अभी वहां सिर्फ दो लाइनें हैं जिससे बहुत ट्रैफिक रहता है. नई लाइनों से लोकल ट्रेन और मालगाड़ी अलग-अलग चल पाएंगी. इससे मुंबई लोकल के यात्रियों का सफर आसान होगा और ट्रेनें लेट नहीं होंगी.
इन चारों फैसलों को मिलाकर सरकार कुल 19,919 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. यह एक ही दिन में लिया गया बहुत बड़ा फैसला है. इसमें रेलवे और मेट्रो दोनों का ख्याल रखा गया है. बदलापुर और पुणे के प्रोजेक्ट्स महाराष्ट्र के लिए गेम चेंजर हैं. वहीं रेयर अर्थ स्कीम देश की टेक्नोलॉजी को नई दिशा देगी. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे किए जाएंगे.