यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा विधानसभा सीट पर मिली हार के बाद भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव को भगवान श्रीराम याद आ गए हैं. खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया पेज एक्स पर अपने परिवार का एक वीडियो पोस्ट किया है.
एक्स पोस्ट में खेसारी लाल यादव ने लिखा है- ‘आज विवाह पंचमी के मंगल अवसर पर घर में पूरे परिवार के साथ भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी की पूजा अर्चना की. प्रभु श्रीराम और माता जानकी से यही प्रार्थना कि उनके आशीर्वाद से सबके जीवन में शांति रहे और अयोध्या जी समेत पूरे भारतवर्ष में धर्म-ध्वज यूं ही ऊंचा लहराता रहे. जय जय श्री राम!’