
एक पिता अपने बेटे के लिए उम्र भर मेहनत करता है, लेकिन उस मेहनत के बदले पिता को मौत मिलेगी ऐसा कभी किसी ने सोचा नहीं होगा। क्या एक बेटा कुछ पैसों की खातिर अपने पिता की हत्या कर सकता है। जी हाँ ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
मामला आंध्र प्रदेश के तिरुपति का है जहाँ एक 17 वर्ष के लड़के ने अपने पिता से मोबाइल रिपेयरिंग के लिए 500 रुपये की माँग की, जब पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता के ऊपर डंडे से वार कर दिया जिससे पिता की मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर के बाल सुधार गृह भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महज ₹500 के लिए क्या कोई बेटा अपने पिता के इस तरीके से हत्या कर सकता है।