ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नगर निगम लखनऊ के जोन-4 द्वारा खरगापुर क्षेत्र में कर वसूली को प्रभावी बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के समय-समय पर जारी निर्देशों के क्रम में यह शिविर रविवार, 30 नवंबर 2025 को लगाया जाएगा, जिसमें घर-घर कर वसूली के साथ-साथ नागरिकों को आवश्यक कर संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
जोनल अधिकारी जोन-4 सुश्री शिल्पा कुमारी ने बताया कि शिविर सेक्टर-7, ऋषिता मैनहटन अपार्टमेंट परिसर में आयोजित होगा। शिविर के संचालन की जिम्मेदारी राजस्व निरीक्षक श्री आकर्षक श्रीवास्तव एवं श्री राजेश पाण्डेय को सौंपी गई है। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक संचालित होगा।
उन्होंने कहा कि कर वसूली शिविर के दौरान नागरिकों को संपत्ति कर, जलकर एवं अन्य नगर निगम से संबंधित करों की जानकारी दी जाएगी तथा वहीं पर भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में संबंधित विभागीय अधिकारी और टीम उपस्थित रहकर अभियान की निगरानी करेंगे।