स्वर्ण कर्मयोगी सम्मान समारोह 2025 – सीज़न पांच

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

बैदेही वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित *“स्वर्ण कर्मयोगी सम्मान समारोह 2025 – सीज़न 5”* का भव्य आयोजन सेंट्रल होटल एंड बैंक्वेट हॉल, अमीनाबाद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की सुरक्षा, सेवा तथा सामाजिक उत्थान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों, समाजसेवियों और पत्रकारों को सम्मानित करना था।

इस अवसर पर कुल *51 पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों* को उनके अमूल्य योगदान और निस्वार्थ सेवाओं के लिए शॉल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक अवधेश कुमार चतुर्वेदी, मनोज सिंह, केशव मिश्रा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अंगद यादव, उदय प्रताप सिंह, सुची सावंत, शालिनी, मृत्युंजय, पवन कुमार, शैलेंद्र सिंह सेंगर, सत्येंद्र बाजपेई, रजाबेती, दीपक, नीतु सिंह, पूनम, सुमन लता, आशनी, दित्य, शिल्पी, निधि, विनेश, जूली, अखिलेश, विजय, ऋषि, भूपेंद्र, मोहित, दान सिंह, राहुल सिंह, लवशी, रीता, रंजू, प्रीति, कोमल सहित अनेक अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

इसके साथ ही, समाज के प्रति निरंतर सेवा और समर्पण दिखाने वाले 30 समाजसेवी, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में *गुरमीत कौर, प्रीति वर्श्नेय, अभय तिवारी, अजय अवस्थी, अनूप मिश्रा अपूर्व, सुमति गुप्ता, ज्योति गुप्ता, वंदना मणि त्रिपाठी, आकांक्षा आनंद, पवन कुमार सोनी, धीरज गिहार* सहित अनेक प्रतिष्ठित नाम शामिल थे।

कार्यक्रम की आयोजक बैदेही वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष *डॉ. रूबी राज सिन्हा* और मुख्य सचिव *ई. प्रशांत प्रवीण सिन्हा* रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अमीनाबाद थाना की *SI श्रीमती गौरव कुमारी* के मार्गदर्शन में हुआ। सभी सम्मान SHO *श्री सुनील कुमार आज़ाद* की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के विशेष अतिथियों में *श्री परामजीत सिंह, श्री परवेज अख्तर, श्री नवल किशोर त्रिपाठी, श्री अब्दुल वहिद, श्री प्रेम नारायण शुक्ला, श्री योगेश विमल, श्री अरशद मुर्तुज़ा वारसी, मोहम्मद इमरान* सहित अनेक सम्मानित व्यक्तित्व शामिल रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।

इस अवसर पर डॉ. रूबी राज सिन्हा ने समाज को संदेश देते हुए कहा:
*“हमें हमेशा उन पुलिसकर्मियों के प्रति आभार प्रकट करना चाहिए जो अपने परिवार और निजी जिम्मेदारियों के बावजूद समाज की सुरक्षा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं। उनका समर्पण हमारे सम्मान और समर्थन के योग्य है।”*

बैदेही वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन लगातार समाज सेवा, सम्मान और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है, और यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *