यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
नगर के एसआरपी इंटर कॉलेज में एनसीसी दिवस एनसीसी कैडेट्स ने पूरे उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य अतुल कुमार तथा एनसीसी प्रभारी विजय वर्मा ने किया विद्यालय स्टाफ और कैडेट्स की सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।अतुल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी केवल प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है, जो युवाओं में एकता अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना विकसित करती है। उन्होंने बताया कि एनसीसी का मूल मंत्र एकता और अनुशासन जीवन को सुगम एवं सफल दिशा प्रदान करता है। इसके बाद अन्य शिक्षकों ने भी कैडेट्स को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका और अनुशासन के महत्व पर प्रेरणा दायक विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और साफ सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस अभियान में कैडेट्स ने परिसर के विभिन्न हिस्सों की सफाई कर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
इस अवसर पर प्रिया वर्मा, अर्चिता चौधरी, बेबी वर्मा, कशिश रामजानकी नव्या कुमारी, मुस्कान चौधरी, चंदा, रश्मि, पूजा, वैष्णवी, अभिषेक, अनिकेत, नरेंद्र कुमार, भरत, अनीश मंसूरी, अजय, विनय कुमार, सुशील कुमार, नैतिक राजपूत सहित अन्य एनसीसी कैडेट्स मौजूद
रहे