यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
रेलवे झांसी मंडल के डीआरएम अनुरुद्ध कुमार जो कोंच रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आये थे को समस्या ओं को लेकर पत्र दिया जिसमें अवगत कराया गया है कि कोंच लगभग एक सो बीस वर्ष बाद एट कोंच शटल ट्रेन का विस्तार करते हुए उरई सरसोखी तक बढ़ाया जाना स्वागत योग्य कदम है खेद जनक यह है कि इस शटल ट्रेन से रोजाना यात्रा करने वाले सैकड़ों व्यापारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है कारण एट जंक्शन पर रुकने वाली यात्री ट्रेनों से इसका मिलान नहीं किया गया है जैसे झांसी लखनऊ पथ की लाइफ लाइन माने जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन का एट जंक्शन पर इस शटल ट्रेन से मिलान नहीं हो रहा है जिस कारण से इंटरसिटी से यात्रा करने वाले सैकड़ों व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पूर्व की भांति इस शटल ट्रेन का एट जंक्शन पर मिलान कराया जाना अति आवश्यक है आपसे निवेदन है कि एट जंक्शन पर रुकने वाली अन्य यात्री ट्रेनों का इस शटल ट्रेन का एट जंक्शन पर मिलान कराया जाना यात्री हित में अति आवश्यक इस अवसर पर केके गुप्ता लला राजेंद्र अग्रवाल वेदी केके गुप्ता लला देवगांव वाले राम जी गुप्ता देवगांव ठेकेदार सभासद माधव यादव कल्लू मंसूरी अनिल कपूर सोनी देवेंद्र सोनी सलीम खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे