ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ। नगर निगम द्वारा शहर की सफाई एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में आधुनिक तकनीकों का विस्तार करते हुए लाला लाजपत राय वार्ड के आखिलापुर क्षेत्र में पोर्टेबल कम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (PCTS) का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री आदरणीय श्री सुरेश खन्ना जी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी द्वारा किया गया। इस सुविधा के शुरू होने से क्षेत्र में कचरा प्रबंधन व्यवस्था पहले से अधिक वैज्ञानिक, नियंत्रित और पर्यावरण-अनुकूल होने की उम्मीद है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में माननीय विधायक आदरणीय डॉ. नीरज बोरा जी एवं माननीय पार्षद श्री राघव राम तिवारी जी कि गरिमामय उपस्थिती रही। इसके साथ ही अपर नगर आयुक्त श्रीमती नम्रता सिंह, डॉ. अरविंद कुमार राव, जोन 3 के जोनल अधिकारी श्री आकाश कुमार, एलएसए के प्रोजेक्ट हेड श्री अभय रंजन, श्री एस. के. शर्मा, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
लखनऊ नगर निगम ने पब्लिक–प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के अंतर्गत लखनऊ स्वच्छता अभियान प्रा. लि. को पांच जोनों—ज़ोन 01, 03, 04, 06 और 07—में कचरा प्रबंधन तथा सफाई व्यवस्था के संचालन का अनुबंध प्रदान किया है। इस परियोजना के अंतर्गत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सेकेंडरी कलेक्शन, कचरे का परिवहन, सड़क एवं गलियों की मशीन आधारित सफाई, नालियों की सफाई तथा पोर्टेबल एवं फिक्स्ड कम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशनों (PCTS/FCTS) का निर्माण शामिल है।
परियोजना के तहत शहर में कुल 32 PCTS/FCTS का निर्माण प्रस्तावित है। प्रथम चरण की 8 PCTS/FCTS पूर्ण रूप से चालू की जा चुकी हैं, जबकि द्वितीय चरण की 24 PCTS/FCTS में से 12 PCTS/FCTS का निर्माण पूर्ण कर संचालन शुरू किया जा चुका है। आज 13वीं PCTS को भी जनता के लिए समर्पित कर दिया गया। शेष 11 PCTS/FCTS में तेज़ी से कार्य प्रगति पर है। नगर निगम का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 के अंत तक 4 और PCTS/FCTS को संचालन में लाया जाए तथा शेष 7 PCTS/FCTS का निर्माण जनवरी 2026 तक पूरा किया जाए।
जानकीपुरम आखिलापुर में स्थापित PCTS पूरी तरह आधुनिक तकनीक से लैस है। इसमें दो पोर्टेबल कम्पैक्टर लगाए गए हैं—एक गीले कचरे के लिए और एक सूखे कचरे के लिए। प्रत्येक कम्पैक्टर की क्षमता 20 घन मीटर है तथा ये 15–16 मीट्रिक टन कचरा संग्रहित करने में सक्षम हैं। इनका निर्माण प्रतिष्ठित कंपनी Hyva द्वारा किया गया है। कम्पैक्टरों के संचालन के लिए Bharat Benz का 35 GVW क्षमता वाला हुक लोडर वाहन तैनात किया गया है।
इस स्टेशन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में खुले में कचरा फेंकने की प्रथा को समाप्त करना, कचरे के बिखराव को रोकना, आवारा पशुओं की पहुँच को सीमित करना तथा कचरे का सुरक्षित भंडारण एवं पर्यावरण-अनुकूल परिवहन सुनिश्चित करना है। यह प्रणाली ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों (SWM Rules) के पालन को भी मजबूती प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम ने अब तक 1200 से अधिक इलेक्ट्रिक डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन और इलेक्ट्रिक स्वीपिंग मशीनें शहर में संचालित की हैं, जिससे सफाई व्यवस्था और अधिक प्रभावी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि लखनऊ ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 में देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है और आगामी सर्वेक्षण में पहला स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य की दिशा में निगम तेजी से कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी ने कहा कि लखनऊ आज स्मार्ट शहर बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था में हो रहा आधुनिक परिवर्तन पूरे देश के लिए एक मॉडल बन सकता है। यह पोर्टेबल कम्पैक्टर स्टेशन न केवल क्षेत्र को स्वच्छ बनाएगा बल्कि कचरा प्रबंधन को पूरी तरह वैज्ञानिक प्रणाली में बदल देगा। स्वच्छ सर्वेक्षण में लखनऊ ने देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, लेकिन हमारी तैयारी और हमारा लक्ष्य इससे आगे का है। आने वाले सर्वेक्षण में हमें मिलकर लखनऊ को देश का ‘नंबर-1 स्वच्छ शहर’ बनाना है। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि नगर निगम की मशीनों और व्यवस्थाओं के साथ-साथ जनता का सहयोग सबसे बड़ी ताकत है।