ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को देखते हुए लखनऊ नगर निगम ने मंगलवार को दो अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। यह अभियान नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य प्रमुख सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराना तथा नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना है।
*जोन-05 में आलमबाग से अवध चौराहे तक कार्रवाई*
आज दिनांक 02.12.2025 को जोन-05 क्षेत्र में नगर निगम टीम ने आलमबाग चौराहे से अवध चौराहे तक दोनों ओर की सड़कों पर फैले अवैध अस्थायी अतिक्रमणों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों और फुटपाथों पर किए गए ठेला, ठेलिया, गुमटी, काउंटर एवं अन्य अवैध संरचनाओं को हटाया गया।
कार्रवाई में 08 ठेले, 03 गुमटी, 10 काउंटर हटाए गए। साथ ही टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान गंदगी फैलाने और प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग के विरुद्ध ₹8,500 का शमन शुल्क भी वसूला गया।
यह कार्रवाई जोनल अधिकारी श्री विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्री सभाजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक श्री विवेक मिश्रा, राजस्व निरीक्षक श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रवर्तन दल (296) तथा पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
*जोन-07 में नाले व सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया*
नगर आयुक्त के निर्देशानुसार जोन-07 में भी अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान सेक्टर-8 पुलिस चौकी के आसपास तथा कुकरैल बंधा रोड पर फुटपाथ और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण हटाए गए।
कार्रवाई में सेक्टर-8 से 1 लोहे का काउंटर और 1 लकड़ी की मेज जब्त की गई, कुकरैल बंधा रोड से 2 तराजू जब्त किए गए, जबकि 2 काउंटर, 3 ठेला, 3 गुमटी को हटाया गया। अभियान में कर अधीक्षक श्री विनय मौर्या, ETF टीम, एवं 296 प्रवर्तन टीम भी मौजूद रही।
नगर निगम ने स्पष्ट किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात सुचारू रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगी।