मतदाता सूची में नहीं जुड़ने देंगे अपात्र और अवैध घुसपैठियों के नाम: आनंद द्विवेदी

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ में अवैध प्रवासियों और घुसपैठियों की पहचान के लिए भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने भाजपा कार्यकर्ता को किया सक्रिय

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा बूथ स्तर पर चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के निर्देश पर लखनऊ में अवैध तरीके से रह रहे घुसपैठियों, अवैध प्रवासियों, रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान को लेकर भी कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार के अपात्र और संदिग्ध गतिविधियों को वोट का अधिकार मिलने से समय रहते रोका जा सके।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को चिन्हित करने के लिए वार्ड स्तर पर विशेष टीम का गठन किया है जो क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियां में निरंतर भ्रमण करके और बाहर से आकर किराए पर रह रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान कर रहे हैं।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार लखनऊ में अवैध घुसपैठियों के रूप में रह रहे 50,000 से अधिक रोहिंग्या, बांग्लादेशियों को चिन्हित कर लिया गया है और शेष की पहचान की जा रही है। आनंद द्विवेदी ने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी अपात्र और अप्रवासियों के नाम नहीं जुड़ने देंगे।

कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में अन्य लोगो को भी हिदायत दी गई है कि अवैध रूप से रहने वालो की मदद न करे।मदद करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई के लिए भी प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।

आनंद द्विवेदी ने कहा कि लोगों के आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड सहित अन्य पहचान पत्रों की गहन जांच की जाएं। अवैध घुसपैठियों से उनके स्थानीय पते, रोजगार और लखनऊ आने के कारणों के बारे में पूछताछ की गई जाए। वेरीफिकेशन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को लिखित में पत्र भी भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *