यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
बेतिया में नाव हादसा हुआ है. बैरिया प्रखंड के कोईर पट्टी घाट के पास नाव पर सवार 15 से ज्यादा लोग बीच नदी में डूब गए. चारो तरफ अफरा-तफरी मच गयी. जिसके बाद स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से कई लोगों को नदी से बाहर निकाला गया. लेकिन अभी भी एक 17 वर्षीय लड़की और एक 8 वर्षीय बच्ची लापता है. नाव पानी में पूरी तरह से डूब गया है. ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन नदी में डूबे दोनों की तलाश में लगे हुए हैं.
नाव पर सवार जितने भी लोग थे, वह नदी में जा गिरे. बड़े नाव और छोटे नाव पर जो भी गोताखोर मौजूद थे वह किसी तरह कड़ी मशक्कत कर कई महिलाओं और पुरुषों को नदी से बाहर निकाला. हालांकि 17 वर्षीय पुनिता कुमारी (पिता धर्म यादव) और 8 वर्षीय सुगी कुमारी (पिता रमेश यादव) लापता है. स्थानीय गोताखोर और घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है. अंधेरा होने के कारण अभी तक दोनों का कोई अता-पता नहीं चला है. वहीं नाव भी नदी में पूरी तरह से विलीन हो गया है.